खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सीतामढ़ी. डुमरा प्रखंड के चक महिला मवि के संकुल संसाधन केंद्र पर शुक्रवार को संकुल स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट मीट तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें संकुलाधीन मवि में चक महिला, खरका, मधुबन, परोरी पूर्वी, पुनौरा, बुनियादी विद्यालय राघोपुर बखरी, कोकना एवं करनहिया के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 9:14 PM

खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सीतामढ़ी. डुमरा प्रखंड के चक महिला मवि के संकुल संसाधन केंद्र पर शुक्रवार को संकुल स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट मीट तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें संकुलाधीन मवि में चक महिला, खरका, मधुबन, परोरी पूर्वी, पुनौरा, बुनियादी विद्यालय राघोपुर बखरी, कोकना एवं करनहिया के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता के लंबी कूद, ऊंची कूद, 100 व 400 मीटर दौड़, कबड्डी, सुगम संगीत, कविता, पेंटिंग समेत कई प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. संचालक सत्य प्रकाश ज्ञानी एवं समन्वयक आमोद कुमार मधुकर ने सफल प्रतिभागी को कलम, कॉपी व स्केच पेन प्रदान किया. मौके पर खेल शिक्षक अरुण कुमार, सुभाष चंद्र सहनी, धीरेंद्र कुमार, पवित्र साह, साधनसेवी रवींद्र झा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version