14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोरचा कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस

मोरचा कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस फोटो-25 मशाल जुलूस में शामिल लोग, 27 जलाया जा रहा डीजल — नेपाल में मधेश आंदोलन 125 वें दिन भी जारी– मधेश के अधिकार को संविधान में शामिल कराने की मांग– 20 से 30 दिसंबर तक मधेश में सशक्त आंदोलन का निर्णयबैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेश […]

मोरचा कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस फोटो-25 मशाल जुलूस में शामिल लोग, 27 जलाया जा रहा डीजल — नेपाल में मधेश आंदोलन 125 वें दिन भी जारी– मधेश के अधिकार को संविधान में शामिल कराने की मांग– 20 से 30 दिसंबर तक मधेश में सशक्त आंदोलन का निर्णयबैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेश आंदोलन शुक्रवार को 125 वें दिन भी जारी रहा. इस दौरान संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोरचा द्वारा गौर के मधेश क्रांति चौक से मशाल जुलूस निकाला गया. मोरचा के नेता रामेश्वर राय यादव, अनिल कुमार सिंह, शेख जमशैद, राम निवास यादव के नेतृत्व में निकला जुलूस मुख्य पथ होते हुए नो-मेंस लैंड तक गयी. जुलूस में शामिल लोग सरकार के विरोध में नारेबाजी की तथा मधेश के अधिकार को संविधान में शामिल कराने की मांग की. उधर मोरचा नेताओं ने 20 से 30 दिसंबर तक आंदोलन को सशक्त बनाने के लिए नये कार्यक्रम की घोषणा की है. जिसमें संविधान संशोधन विधेयक की प्रति जलाना, लाठी के साथ जुलूस निकालना, मंत्री एवं सांसदों को मधेश के 22 जिले आने से रोकना आदि शामिल है. इधर गौर-बैरगनिया पथ के मैत्री पुल पर संघीय समावेशी मधेशी गंठबंधन द्वारा धरना देकर नाकेबंदी की गयी, जिसके कारण आवागमन ठप रहा. नाकेबंदी में गंठबंधन के नेता मुरलीधर प्रसाद चौधरी, शंभु गिरी, सुरेंद्र पटेल, शकुंतला पटेल, ओली मोहम्मद समेत दर्जनों लोग शामिल थे. — तस्करी के ईंधन में आग लगायीवहीं मधेशी मोरचा के कार्यकर्ताओं ने सीमा पार से हो रहे ईंधन की तस्करी को रोकने के लिए चौकसी बढ़ा दी है. शुक्रवार को पूर्व सांसद बबन सिंह के नेतृत्व में जिले के इनरवा एवं डुमरिया गाविस में 180 लीटर डीजल एवं सौ लीटर पेट्रोल तस्करों से बरामद कर उसमें आग लगा दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें