अपराध पर लगे अंकुश : मिथिलिश

अपराध पर लगे अंकुश : मिथिलिश फोटो नंबर-26 प्रेसवार्ता में मौजूद बैकुंठपुर विधायक व अन्य.सीतामढ़ी. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा है कि आरक्षण के मुद्दे को ले महागंठबंधन के नेताओं द्वारा भ्रम फैलाया गया. केंद्रीय योजनाओं को राज्य सरकार द्वारा काम के तौर पर गिनाया गया. वे शुक्रवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 10:03 PM

अपराध पर लगे अंकुश : मिथिलिश फोटो नंबर-26 प्रेसवार्ता में मौजूद बैकुंठपुर विधायक व अन्य.सीतामढ़ी. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा है कि आरक्षण के मुद्दे को ले महागंठबंधन के नेताओं द्वारा भ्रम फैलाया गया. केंद्रीय योजनाओं को राज्य सरकार द्वारा काम के तौर पर गिनाया गया. वे शुक्रवार को नगर स्थित प्रेस क्लब के सभागार में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही, कहा कि पांच विधानसभा चुनाव समीक्षा के बाद जो बातें सामने आयी है, उससे पता चलता है कि हार का सबसे बड़ा कारण बीएलओ के परची पर चुनाव हुआ. वही हत्या, अपहरण व लूट समेत अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी हैं. धान की खरीद शुरू हो चुकी है. किसानों को 5 सौ रुपये का अतिरिक्त बोनस नहीं दिया जा रहा है. गन्ना का मूल्य घोषित किया गया है, लेकिन परची पर मूल्य अंकित नहीं किया जा रहा है. मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष सुफल झा, उपेंद्र शुक्ला, चंद्रशेखर पाठक, प्रो रामबृक्ष सिंह, मनीष गुप्ता, अशोक ठाकुर, सीताराम राय, अशोक चौधरी, पुरेंद्र राय, पूरन साह व महंत अशोक दास अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version