सर्द रात में ठंड से जूझते हैं रेलयात्री

सीतामढ़ी : विगत कई दिनों से अचानक तापमान में आयी गिरावट से ठंड बढ़ गयी हैं. शाम के बाद कनकनी बढ़ जा रही है. सुबह में देर से धूप निकलने के चलते बहुत से लोग घरों में ही दुबके रहना मुनासिब समझ रहे हैं. वही रेल यात्रियों को भी ठंड में स्टेशन पर रात गुजारनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 1:17 AM
सीतामढ़ी : विगत कई दिनों से अचानक तापमान में आयी गिरावट से ठंड बढ़ गयी हैं. शाम के बाद कनकनी बढ़ जा रही है. सुबह में देर से धूप निकलने के चलते बहुत से लोग घरों में ही दुबके रहना मुनासिब समझ रहे हैं.
वही रेल यात्रियों को भी ठंड में स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ रही हैं. क्योंकि घने कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. वहीं लंबी दूरी के ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव किया गया है. जिस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
स्कूली बच्चों के िलए मुसीबत
ठंड बढ़ने के बावजूद खास कर निजी स्कूलों के संचालन के निर्धारित समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है.कई स्कूल ऐसे हैं, जिसमें बच्चों को सुबह आठ बजे ही जाना पड़ता है. फलत: बच्चों को इतनी सुबह स्नान करने व स्कूल जाने के लिए तैयार होने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
स्टेशन पर याित्रयों का बुरा हाल
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रात में यात्रियों का बुरा हाल होता है. लोगों को यत्र-तत्र सोये हुए देखा जाता है. इसमें बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो मात्र एक चादर के सहारे ठंड की मार झेल रात बिता लेते हैं. रिक्शाचालकों का हाल देख पत्थर दिलवालों का भी दिल सीज जाता है. स्टेशन के बाहर रात में रिक्शाचालकों को बदन में एक चादर लपेटे सोये देखा जा सकता है. अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग स्टेशनों पड़ ही ठहरनामुनासिब समझते हैं.
पॉलिथीन शीट व टेंट लगायें
सरकार ने जिला प्रशासन को गरीबों के रहने के लिए पॉलिथिन शीट व टेंट आदि लगा कर रैन बसेरा व अस्थायी शरण स्थली बनाने को कहा है. इन स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में कंबल भी उपलब्ध कराने की बात कही गयी है. यह व्यवस्था शहरी क्षेत्र में करनी है. गरीबों, रिक्शा चालकों, दैनिक मजदूरों व नि:सहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जायेगा. कंबल की व्यवस्था समाज कल्याण विभाग द्वारा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version