हाल्ट को ले करेंगे आत्मदाह

हाल्ट को ले करेंगे आत्मदाह सीतामढ़ी. डुमरा प्रखंड के लगमा वार्ड संख्या-11 निवासी महेश दास ने रेलमंत्री को आवेदन भेज कर सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड के लगमा और आजमगढ़ के बीच हाल्ट निर्माण की मांग की है. आवेदन में कहा है कि यदि 25 जनवरी 2016 तक हाल्ट का निर्माण नहीं हुआ तो वह रेलवे गुमटी संख्या-28 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 6:52 PM

हाल्ट को ले करेंगे आत्मदाह सीतामढ़ी. डुमरा प्रखंड के लगमा वार्ड संख्या-11 निवासी महेश दास ने रेलमंत्री को आवेदन भेज कर सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड के लगमा और आजमगढ़ के बीच हाल्ट निर्माण की मांग की है. आवेदन में कहा है कि यदि 25 जनवरी 2016 तक हाल्ट का निर्माण नहीं हुआ तो वह रेलवे गुमटी संख्या-28 व 29 के समक्ष आत्मदाह कर लेगा. आवेदन की प्रतिलिपि डीआरएम, समस्तीपुर, डीएम, सदर एसडीओ, स्टेशन अधीक्षक सीतामढ़ी एवं आरपीएफ को भी भेजा है. श्री दास ने कहा है कि लगमा और आजमगढ़ के 90 गांव व आठ सौ टोला के लोगों की सुविधा के लिए हाल्ट का निर्माण जरूरी है. पूर्व में भी उक्त गांव के बीच हाल्ट अथवा स्टेशन निर्माण की मांग की जा चुकी है. डीआरएम से भी कई बार लिखित एवं मौखिक मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version