100 बच्चों की स्वास्थ्य जांच

100 बच्चों की स्वास्थ्य जांच फोटो नंबर-11, शिविर में मौजूद चिकित्सकबोखरा. स्थानीय बीआरसी में चिकित्सकों की टीम ने स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ ही उन्हें प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराया. 75 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के कुल 2 सौ बच्चों ने जांच के लिए निबंधन कराया था. शिविर में करीब 100 बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 6:52 PM

100 बच्चों की स्वास्थ्य जांच फोटो नंबर-11, शिविर में मौजूद चिकित्सकबोखरा. स्थानीय बीआरसी में चिकित्सकों की टीम ने स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ ही उन्हें प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराया. 75 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के कुल 2 सौ बच्चों ने जांच के लिए निबंधन कराया था. शिविर में करीब 100 बच्चों की जांच की जा सकी. आंख के चिकित्सक नहीं होने के चलते बच्चों के आंख की जांच नहीं हो सकी. बच्चों को निबंधन के लिए खुद ही 6 से 8 रुपये तक खर्च कर फार्म खरीदना पड़ा था. शिविर में पंसस शादिक शाह ने यह मामला उठाया. स्थानीय पीएचसी के चिकित्सक डॉ फैयाज अहमद ने स्वीकार किया कि फार्म की आपूर्ति जिला से की जानी थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका. इस शिकायत से पीएचसी प्रभारी डॉ एजाज अहमद को अवगत कराया जाएगा. टीम ने बताया कि जिला में ही आंख के चिकित्सक नहीं है.

Next Article

Exit mobile version