10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं का मायके में ही बनेगा जाति प्रमाणपत्र

महिलाओं का मायके में ही बनेगा जाति प्रमाणपत्र फोटो नंबर-9, आवेदन दिखलाती महिलाएंसुप्पी. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों की महिलाएं जाति प्रमाणपत्र के लिए शुक्रवार को आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन देने गयी, पर कर्मियों ने यह कह कर आवेदन लेने से इनकार कर दिया कि महिलाओं का जाति प्रमाणपत्र मायके वाले प्रखंड से ही मिलेगा. यह […]

महिलाओं का मायके में ही बनेगा जाति प्रमाणपत्र फोटो नंबर-9, आवेदन दिखलाती महिलाएंसुप्पी. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों की महिलाएं जाति प्रमाणपत्र के लिए शुक्रवार को आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन देने गयी, पर कर्मियों ने यह कह कर आवेदन लेने से इनकार कर दिया कि महिलाओं का जाति प्रमाणपत्र मायके वाले प्रखंड से ही मिलेगा. यह बात उक्त महिलाएं नहीं समझी और बीडीओ के कार्यालय के समीप धरना देने लगी. महिलाओं में सिमरदह कला की सुगिया देवी, सगीना देवी, चंपा देवी, उर्मिला देवी, कौशल्या देवी, नरहा की मालती देवी, झरिया देवी, संजु देवी व पन्ना देवी समेत अन्य शामिल थीं. महिलाओं की उम्र 55 से 60 वर्ष के बीच की थी. इनका कहना था कि कई का नैहर में कोई नहीं है. इस स्थिति में वहां जाति प्रमाणपत्र कैसे बन पायेगा. महिलाएं किसी की भी बात समझने को तैयार नहीं थी. उनका आरोप था कि कर्मियों द्वारा झूठी दलील देकर आवेदन नहीं लिया गया है. बीडीओ अंजना कुमारी जिला में आयोजित बैठक में चली गयी थी. शाम चार बजे तक बीडीओ के नहीं आने पर महिलाएं बिना शिकायत किए निराश होकर लौट गयी. तत्कालीन डीएम का आदेशआइटी प्रभारी सुनील कुमार बैठा ने बताया कि प्रखंड के चंदन कुमार पासवान नामक एक व्यक्ति ने लोहार जाति की लड़की से शादी कर ली थी. उक्त लड़की द्वारा जाति प्रमाणपत्र के लिए काउंटर पर आवेदन दिया गया था. उसी दौरान जाति को लेकर मामला फंस गया था. तब इसकी जानकारी डीएम को दी गयी थी. तत्कालीन डीएम डॉ प्रतिमा ने स्पष्ट आदेश दिया था कि किसी भी महिला को मायके वाले प्रखंड से ही जाति प्रमाणपत्र मिलेगा. इसी आधार पर महिलाओं को लौटा दिया गया. बीडीओ का है कहनाबीडीओ अंजना कुमारी ने बताया कि महिला को जाति प्रमाणपत्र उसके पिता के प्रखंड वाले आरटीपीएस काउंटर से ही मिलेगा. ऐसा तत्कालीन डीएम का आदेश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें