नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस का धरना

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस का धरना फोटो एसई-1 धरना पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताशिवहर. नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया व राहुल गांधी को फंसाने को लेकर शनिवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने समहरणालय पर धरना-प्रर्दशन किया. वही मोदी विरोधी भी नारे लगाये गए. धरना का नेतृत्व जिला अध्यक्ष मो. असद ने किया. मौके पर जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 6:52 PM

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस का धरना फोटो एसई-1 धरना पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताशिवहर. नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया व राहुल गांधी को फंसाने को लेकर शनिवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने समहरणालय पर धरना-प्रर्दशन किया. वही मोदी विरोधी भी नारे लगाये गए. धरना का नेतृत्व जिला अध्यक्ष मो. असद ने किया. मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. वह कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश में दोनों नेताओं को फंसाया है. उन्होंने न्यायालय द्वारा जमानत पर दोनों नेताओं को रिहा किये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को न्यायालय पर पूरा भरोसा था. इस जमानत ने मोदी सरकार की पोल खोल दी है. धरना कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मुरली मनोहर सिंह, कैप्टन कौशलेंद्र सिंह, मुकेश कुमार सिंह, ध्रुवनारायण सिंह, जयप्रकाश झा, केदार सिंह, राहुल कुमार सिंह,मो. सद्दाम बालदेव प्रसाद, रामबालक राय, रसीद एकवाल समेत कई मौजूद थे. आंगनबाड़ी केंद्रों के गुणात्मक सुधार पर सामाजिक अंकेक्षण फोटो एसइ-2 केंद्र का अनुश्रवण करते डीपीओ, एसई-3 केंद्र 61 पर समाजिक अंकेक्षण करते अध्यक्षशिवहर. जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य सम्पन्न हुआ. इस दौरान जहां विभागीय पदाधिकारी सक्रिय रहे. वही अंकेक्षण समिति ने केंद्रों पर आंगनबाड़ी केंद्रों के सुचारू रूप से संचालन के बारे में जानकारी ली. इस दौरान केंद्र के प्रत्येक गतिविधि की समीक्षा की गयी. डुमरी कटसरी सीडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के क्रियाकलापों व कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालन के लिए सामाजिक अंकेक्षण कारगर उपाय हैं. डुमरी कटसरी परियोजना में सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका गुड़िया कुमारी राय, गौरी कुमारी भी गतिशील रहीं. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 61 बहुआर पर श्रवण कुमार सिंह अंकेक्षण समिति के अध्यक्ष की देखरेख में सेविका नीतू सिंह की मौजूदगी में सामाजिक अंकेक्षण किया गया. वही फुलकाहां , मसहां , रामवन ,रोहुआ, डुमरी, रामपुरकेशो बिचला टोला समेत विभिन्न केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण किया गया. गतिशील रहे डीपीओसामाजिक अंकेक्षण के दौरान डीपीओ आइसीडीएस मुकेश कुमार गतिशील रहे. उन्होंने पिपराही प्रखंड के केंद्र संख्या 37, 40 का जायजा लिया. वही केंद्र संख्या 36 पर स्वयं अनुश्रवण भी किया. उन्होंने कहा कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य संपन्न हो गया है. उन्होंने कहा कि योजना का क्रियान्वयन नियमानुसार किया जा रहा है या नहीं इसकी समीक्षा सामाजिक अंकेक्षण के माध्यम से कराया जाता है. इसका उद्देश्य समेकित बाल विकास सेवा योजना में गुणात्मक सुधार लाना है. अंकेक्षण कार्यक्रम के दौरान महिला पर्यवेक्षिका अर्चना रूब्बी समेत कई गतिशील रहीं. इधर तरियानी में पर्यवेक्षिका ज्योति कुमारी भी गतिशील रहीं.

Next Article

Exit mobile version