17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिक के रक्ति पदों का खुलासा नहीं

शिक्षक के रिक्त पदों का खुलासा नहीं सीतामढ़ी. जिला मुख्यालय डुमरा के शिवपुरी-भीसा स्थित पुस्तकालय अध्यक्ष अभ्यर्थी अभिलाषा द्विवेदी की अध्यक्षता में उनके आवास पर शनिवार को अभ्यर्थियों की एक बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर जिला नियोजन इकाई, शिक्षा विभाग व बिहार सरकार से मांग किया गया कि सरकार के शिक्षा […]

शिक्षक के रिक्त पदों का खुलासा नहीं सीतामढ़ी. जिला मुख्यालय डुमरा के शिवपुरी-भीसा स्थित पुस्तकालय अध्यक्ष अभ्यर्थी अभिलाषा द्विवेदी की अध्यक्षता में उनके आवास पर शनिवार को अभ्यर्थियों की एक बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर जिला नियोजन इकाई, शिक्षा विभाग व बिहार सरकार से मांग किया गया कि सरकार के शिक्षा विभाग के ही आदेशानुसार सभी प्रकार के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक अर्थात राज्य के राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट, अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों में काउंसिलिंग करा चुके अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों को जिला परिषद के तहत आने वाले सभी प्रकार के माध्यमिक विद्यालयों के लिए नियोजन पत्र निर्गत किया जाये. प्रस्ताव के अनुसार अभी तक रिक्तियों की संख्या सार्वजनिक नहीं किया गया है. इसको लेकर अभ्यर्थियों में तरह-तरह की आशंका उत्पन्न हो गयी है. गौरतलब है कि माध्यमिक प्रक्षेत्र के तहत पुस्तकालय अध्यक्ष के नियोजन के लिये जिला परिषद में अंतिम रूप से नियोजन पत्र निर्गत करने की तिथि 21 दिसंबर निर्धारित है. नियोजन इकाई द्वारा सूचना का प्रकाशन संबंधित जिले के एनआईसी के बेवसाईट पर किया जाना अनिवार्य है, जो आज तक नहीं हुआ है. मौके पर प्रभात कुमार, अजीत कुमार शर्मा, सरिता सिंह, अमृता कुमारी, रमेश प्रसाद व दिनेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें