11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्चस्व को लेकर हुई हत्या

सीतामढ़ीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. मोबिनुल हक के पुत्र व कांग्रेस के सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अंजारूल हक तौहिद के भाई टेंपो चालक मो इजहारूल हक उर्फ विशाल की हत्या टैक्सी स्टैंड में वर्चस्व को लेकर की गयी थी. साथी टेंपो चालक जितेंद्र साह व रंजीत महतो सवारी बैठाने को लेकर इजहारूल को […]

सीतामढ़ीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. मोबिनुल हक के पुत्र व कांग्रेस के सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अंजारूल हक तौहिद के भाई टेंपो चालक मो इजहारूल हक उर्फ विशाल की हत्या टैक्सी स्टैंड में वर्चस्व को लेकर की गयी थी. साथी टेंपो चालक जितेंद्र साह व रंजीत महतो सवारी बैठाने को लेकर इजहारूल को रास्ते से हटाना चाहते थे. इसके लिए बेलसंड थाना के कंसार गांव निवासी कॉन्ट्रैक्ट किलर राजेश साह को 25 हजार की सुपारी दी थी.

एसपी द्वारा गठित स्पेशल टीम के हत्थे चढ़े रंजीत एवं जितेंद्र से पूछताछ के बाद हत्या के रहस्य से परदा उठ गया. गुरुवार की शाम एसपी पंकज सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सदर डीएसपी संजय कुमार एवं बेलसंड डीएसपी संतोष कुमार राय के संयुक्त नेतृत्व में बुधवार की रात बेलसंड के कंसार में राजेश के घर छापेमारी की गयी, जहां से हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्तौल, एक डाइगर(चाकू), दो मोबाइल के अलावा परिचय पत्र बरामद किया गया है.

दोनों अपराधियों ने पुलिस को बताया कि जानकी स्थान टेंपो स्टैंड में भाड़ा पर यात्रियों को बैठाने को लेकर मृतक के साथ पूर्व में हुए विवाद के कारण इस घटना को अंजाम देने की बात बतायी गयी है. राजेश की गिरफ्तारी के लिए चिह्न्ति जगहों पर छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार जितेंद्र साह पिता-रामजी साह, नगर थाना के राघोपुर बखरी तथा रंजीत महतो पिता-शंकर महतो, पुनौरा वार्ड संख्या-पांच का रहनेवाला है. पुलिस को उक्त दोनों ने बताया कि वह इजहारूल के रूखे व्यवहार तथा उसकी दबंगई से काफी आहत हो गया था. इजहारूल उसकी सवारी को भी जबरदस्ती अपनी टेंपो में बैठाने लगा था.

विरोध करने पर उसने रंजीत की काफी पिटाई भी की थी. स्टैंड में उसके इस व्यवहार से खफा रंजीत ने जितेंद्र से संपर्क कर उसकी हत्या करने की योजना बनायी. मालूम हो कि इजहारूल की 21 नवंबर की रात परसौनी थाना के बिन्ही छतौना रोड में गोली मार तथा चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी थी. छापेमारी में डुमरा थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर, परसौनी थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद, बेलसंड थानाध्यक्ष विकास कुमार राय, अवर निरीक्षक शकील अहमद के साथ तकनीकी सेल के सिपाही आलोक कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें