प्रशक्षिण सह अभ्यास वर्ग शिविर का समापन

प्रशिक्षण सह अभ्यास वर्ग शिविर का समापन फोटो नंबर-28 शिविर में मौजूद विहिप कार्यकर्तापुपरी. नगर के वार्ड नंबर-2 स्थित सरस्वती विद्यामंदिर स्कूल में रविवार को विश्व हिंदू परिषद के विभाग स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण सह अभ्यास वर्ग शिविर का समापन हो गया. संत रामाज्ञा दास की अध्यक्षता में आयोजित दो दिवसीय शिविर में हिंदूओं के सामाजिक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 7:59 PM

प्रशिक्षण सह अभ्यास वर्ग शिविर का समापन फोटो नंबर-28 शिविर में मौजूद विहिप कार्यकर्तापुपरी. नगर के वार्ड नंबर-2 स्थित सरस्वती विद्यामंदिर स्कूल में रविवार को विश्व हिंदू परिषद के विभाग स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण सह अभ्यास वर्ग शिविर का समापन हो गया. संत रामाज्ञा दास की अध्यक्षता में आयोजित दो दिवसीय शिविर में हिंदूओं के सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक व आध्यात्मिक विचारधाराओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. समारोह को संबोधित करते हुए संत श्री दास ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों पर चलने, हिंदू समाज को संगठित करने, हिंदू हित में वक्तव्य देने, गांवों में सेवा प्रकल्प चलाने, धार्मिक ग्रंथ, स्वमाता, भारत माता, गौ-माता, गंगा माता आदि की रक्षा करने, राम मंदिर का निर्माण की लक्ष्य बनाने, घर के उपर भगवा ध्वज लगाने, आंगन में तुलसी व द्वार पर ओम स्थापना करने, गोपालन करने, गरीबों को मित्र बनाने व सामूहिक भोज का आयोजन करने समेत हिंदू धर्म के सभी परंपराओं को अपनाने की अपील की.मा संत श्री दास ने हिंदूओं से विश्व हिंदू परिषद को सशक्त, संगठित व प्रभावी बनाने के साथ ही पावन भारत भूमि से धर्मांतरण, गोवंश हत्या, हिंदूओं के अपमान, जेहादी, आतंकवाद, सामाजिक भेदभाव, विदेशी घुसपैठ व सभी प्रकार के कूरीतियों को निर्मल कर एकजूट समरस, जागरुक व शक्तिशाली हिंदू समाज व गौरवशाली राष्ट्र का पुनर्निर्माण में सहभागी बनने की अपील की. मौके पर संत भूषण दास, अरविंद कुमार, बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन सिंह, मातृशक्ति के प्रदेश सह संयोजिका मंजू लता, ईश्वर सिंह, जीत बहादूर सिंह, अवधेश चौधरी, यमुना राम, शत्रुध्न शर्मा, ईश्वर नारायण दास, राम नरेश राय व राम कृपाल चौबे समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version