एनएच जाम कर रहा युवक गिरफ्तार
एनएच जाम कर रहा युवक गिरफ्तार रून्नीसैदपुर. सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर कोरलहिया भैंस बाजार के समीप बेवजह बाइक खड़ी कर जाम करनेवाले युवक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. महिंदवारा ओपी प्रभारी उमाकांत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार पंकज शाही मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना अंतर्गत रामपुर उत्तरी का […]
एनएच जाम कर रहा युवक गिरफ्तार रून्नीसैदपुर. सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर कोरलहिया भैंस बाजार के समीप बेवजह बाइक खड़ी कर जाम करनेवाले युवक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. महिंदवारा ओपी प्रभारी उमाकांत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार पंकज शाही मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना अंतर्गत रामपुर उत्तरी का रहनेवाला है. चौकीदार सत्यनारायण राय ने उक्त युवक द्वारा रोड जाम करने की सूचना दी थी. उक्त युवक का कहना था कि हमारे घर क्यों गयी थी. समझाने बुझाने पर भी वह नहीं मान रहा था. ओपी प्रभारी के बयान पर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.