अगलगी में हजारों की संपत्ति जल कर राख
अगलगी में हजारों की संपत्ति जल कर राख पुपरी. प्रखंड क्षेत्र के जलालपुर गांव में रविवार की रात्रि अचानक आग लग जाने से स्थानीय लालबाबू राय समेत पांच लोगों के घर समेत हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गया. आग पर ग्रामीणों व अग्निशामक दल के द्वारा पाया गया. जानकारी के अनुसार आग सबसे […]
अगलगी में हजारों की संपत्ति जल कर राख पुपरी. प्रखंड क्षेत्र के जलालपुर गांव में रविवार की रात्रि अचानक आग लग जाने से स्थानीय लालबाबू राय समेत पांच लोगों के घर समेत हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गया. आग पर ग्रामीणों व अग्निशामक दल के द्वारा पाया गया. जानकारी के अनुसार आग सबसे पहले लालबाबू राय के घर में लगी. फिर धीरे-धीरे आग की लपटें तेज हो गयी और देखते ही देखते भतीजा प्रेमराय, अमरेंद्र राय, श्याम राय व सुरेंद्र राय के फूस के घर में आग लग गयी. जब तक आग पर काबू पाया जाता, देर हो चुकी थी और सभी पीड़ित परिवारों का अनाज, कपड़ा, बर्तन व नगदी समेत हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गया.