मलंगवा में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, 28 जख्मी
मलंगवा में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, 28 जख्मी फोटो-26 प्रदर्शन करने से लोगों को रोकती पुलिसमोरचा नेता अशोक यादव की रिहाइ को लेकर प्रदर्शनआंदोलनकारियों की रोड़ेबाजी में आधा दर्जन जवान जख्मीपूरे दिन शिवसागर चौक पर रूक रूक कर होता रहा झड़पबैरगनिया/सोनबरसा. सीमावर्ती नेपाल में मधेसी आंदोलन के 129 वें दिन मंगलवार को सर्लाही जिला मुख्यालय मलंगवा […]
मलंगवा में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, 28 जख्मी फोटो-26 प्रदर्शन करने से लोगों को रोकती पुलिसमोरचा नेता अशोक यादव की रिहाइ को लेकर प्रदर्शनआंदोलनकारियों की रोड़ेबाजी में आधा दर्जन जवान जख्मीपूरे दिन शिवसागर चौक पर रूक रूक कर होता रहा झड़पबैरगनिया/सोनबरसा. सीमावर्ती नेपाल में मधेसी आंदोलन के 129 वें दिन मंगलवार को सर्लाही जिला मुख्यालय मलंगवा के शिवसागर चौक पर प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों आंदोलनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. लाठीचार्ज में करीब 28 प्रदर्शनकारी गंभीर रुप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं प्रदर्शनकारियों की ओर से चलाये गये रोड़ेबाजी में आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है. झड़प के बाद मलंगवा में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचा के बैनर तले आंदोलनकारी शिवसागर चौक पर पहुंच कर संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के जिलाध्यक्ष अशोक यादव की रिहाइ की मांग कर रहे थे. सांसद जंगीलाल राय, सद्भावना पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद साह, संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के केंद्रीय सदस्य भाग्यनारायण यादव, संजय यादव, कृष्णदेव यादव, तमलोपा के जिलाध्यक्ष कौशल किशोर यादव के संयुक्त नेतृत्व में हजारों लोग जिला विकास चौक से प्रदर्शन कर निकल रहे थे. सरकारी कार्यालयों में की तोड़फोड़शिवसागर चौक पहुंचने पर पहले से तैनात नेपाल सशस्त्र प्रहरी के जवानों ने रोकने का प्रयास किया. आंदोलनकारियों द्वारा विरोध करने पर पुलिस ने बल प्रयोग करना शुरू कर दिया, जिसके बाद अफरातफरी मच गयी. आंदोलनकारियों ने कुछ सरकारी कार्यालयों को भी निशाना बनाया तथा तोड़फोड़ की. सर्लाही के डीएसपी रमेश खरका ने बताया कि उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया गया है. प्रदर्शनकारियों द्वारा सरकारी कार्यालयों में तोड़फोड़ और आगजनी की आशंका के मद्देनजर फोर्स की तैनाती की गयी है. गौर में तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारीउधर पुलिस की गोली से छात्र शेख तबरेज आलम की मौत के बाद तनाव ग्रस्त रौतहट जिला मुख्यालय गौर में तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन कर्फ्यू जारी रहा. सुबह छह बजे से दिन के 11 बजे तक कर्फ्यू में पांच घंटे की ढील दी गयी, जिसके बाद लोग जरूरी खरीदारी के लिए निकले. प्रमुख जिलाधिकारी(सीडीओ) नरहरि बराल शांति सुरक्षा व कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए नगरपालिका क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. गौर में कर्फ्यू में ढील के बाद संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. हालांकि इस दौरान शांति बनी रही. गौर के प्रमुख चौक चौराहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी है.