नहीं लगा जनता दरबार, बैरंग लौटे फरियादी
नहीं लगा जनता दरबार, बैरंग लौटे फरियादी फोटो-19 नानपुर में बीडीओ का बंद कार्यालय नानपुर. मंगलवार को बीडीओ का कार्यालय बंद पाया गया. जनता दरबार का आयोजन नहीं हुआ. लोग बैरंग लौट गये. गौरी गांव के बटोही पासवान ने बताया कि सुबह 11 बजे से ही बीडीओ का इंतजार कर रहे हैं. यहां कोई नहीं […]
नहीं लगा जनता दरबार, बैरंग लौटे फरियादी फोटो-19 नानपुर में बीडीओ का बंद कार्यालय नानपुर. मंगलवार को बीडीओ का कार्यालय बंद पाया गया. जनता दरबार का आयोजन नहीं हुआ. लोग बैरंग लौट गये. गौरी गांव के बटोही पासवान ने बताया कि सुबह 11 बजे से ही बीडीओ का इंतजार कर रहे हैं. यहां कोई नहीं दिख रहा है. बीडीओ ने बताया कि वे पंचायत चुनाव से संबंधित बैठक में भाग लेने के लिए पटना आये हुए हैं. उनकी अनुपस्थिति में सीओ अशोक कुमार यादव को जनता दरबार लगाना था. नहीं आये एक भी आवेदक डुमरा. बीडीओ के नहीं रहने के कारण प्रभारी बीडीओ अजय कुमार चौबे द्वारा जनता दरबार लगाया गया. दुर्भाग्य की बात यह रही कि एक भी आवेदक नहीं आ सके. इसकी पुष्टि प्रभारी बीडीओ ने की. बताया गया है कि मंगलवार को बीडीओ का जनता दरबार लगता है, की बहुत से लोगों को जानकारी भी नहीं है.