गेटर की ठोकर से युवक जख्मी
गेटर की ठोकर से युवक जख्मी सुप्पी. सहायक थाना क्षेत्र के मनियारी चौक के समीप मंगलवार की शाम निर्माण कंपनी के गेटर की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी संजय चौधरी(22) बैरगनिया थाना के सिंदुरिया गांव निवासी शंकर चौधरी का पुत्र है. दुर्घटना में उसका बायां पांव टूट गया […]
गेटर की ठोकर से युवक जख्मी सुप्पी. सहायक थाना क्षेत्र के मनियारी चौक के समीप मंगलवार की शाम निर्माण कंपनी के गेटर की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी संजय चौधरी(22) बैरगनिया थाना के सिंदुरिया गांव निवासी शंकर चौधरी का पुत्र है. दुर्घटना में उसका बायां पांव टूट गया है. स्थानीय लोग इलाज के लिए उसे पीएचसी ले गये हैं. ग्रामीणों ने गेटर जब्त कर चालक अच्छे नारायण सिंह को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. चालक यूपी के इलाहाबाद का रहनेवाला है. इधर सूचना पर सअनि अरविंद कुमार सिंह बीएमपी जवानों के साथ पहुंच कर छानबीन की. जानकारी के अनुसार, जख्मी युवक बैरगनिया बाजार स्थित चंदन फुटवेयर में काम करता है. वह माल का ऑर्डर लेने बाइक से मेजरगंज जा रहा था. इसी बीच गेटर चालक ने लापरवाही से ठोकर मार दिया. मालूम हो कि उक्त गेटर सड़क निर्माण कंपनी की मिट्टीकरण के काम में लगा है. निर्माण कंपनी के मैनेजर विनय कुमार मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि कंपनी अपने खर्च पर युवक का इलाज करायेगी.