चिकनौटा को नप में शामिल करने के प्रस्ताव के विरोध में धरना प्रर्दशन

चिकनौटा को नप में शामिल करने के प्रस्ताव के विरोध में धरना प्रर्दशन फोटो.एसइ- 1 प्रर्दशन करते चिकनौटा के ग्रामीणशिवहर. विगत 17 दिसंबर को नगर पंचायत की बैठक में पारित प्रस्ताव में चिकनौटा को प्रस्तावित नगर परिषद में शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों ने समाहरणालय पर धरना-प्रर्दशन किया. वही प्रभारी डीएम सह डीडीसी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 9:05 PM

चिकनौटा को नप में शामिल करने के प्रस्ताव के विरोध में धरना प्रर्दशन फोटो.एसइ- 1 प्रर्दशन करते चिकनौटा के ग्रामीणशिवहर. विगत 17 दिसंबर को नगर पंचायत की बैठक में पारित प्रस्ताव में चिकनौटा को प्रस्तावित नगर परिषद में शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों ने समाहरणालय पर धरना-प्रर्दशन किया. वही प्रभारी डीएम सह डीडीसी से मिलकर विरोध दर्ज कराया. पूर्व मुखिया रमाकांत राम, लक्ष्मण साह, मो. मसीर आलम, रामनाथ ठाकुर,फइमुल्लाह, रामबाबू, समेत आदि ग्रामीणों का कहना था कि चिकनौटा नगर पंचायत से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. गांव की आबादी कृषि पर आधारित है. यहां नगर जैसा कुछ भी नहीं हैं. कहा कि हम लोगों के द्वारा इसे नगर परिषद में शामिल करने की मांग कभी नहीं की गयी है. ग्रामीणों का कहना था कि इस गांव के हरनाही पंचायत का अंग ही रहने दी जाए.75 बोतल शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार फोटो एसई-3 बरामद शराब के साथ पुलिसपिपराही. स्थानीय थाना पुलिस ने पिपराही सोना चौक पर स्थित एक दुकान से 75 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. वही कारोबारी शैलेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. रतनपुर गांव निवासी उक्त करोबारी कोल्डड्रिंक की दूकान की आड़ में शराब का करोबार करता था. उक्त जानकारी एसपी स्वापना जी मेश्राम ने दी है. छापेमारी में थानाध्यक्ष सुजित कुमार, पीएसइ रवींद्र कुमार अनि प्रेम कुमार समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version