17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तबरेज शहीद घोषित, शहर में निकला शवयात्रा

तबरेज शहीद घोषित, शहर में निकला शवयात्रा फोटो-34 गौर में शवयात्रा में शामिल लोग, 35 मलंगवा में एक व्यक्ति पर लाठी चलाता पुलिसकर्मीमोरचा नेता व प्रशासन के बीच हुई मांग पर सहमतिशवयात्रा के दौरान जगह जगह पुलिस बल तैनातदेर शाम प्रशासन ने सुबह तक दिया कर्फ्यू में ढीलसीतामढ़ी/बैरगनिया. तीन दिन पूर्व रौतहट जिला मुख्यालय गौर […]

तबरेज शहीद घोषित, शहर में निकला शवयात्रा फोटो-34 गौर में शवयात्रा में शामिल लोग, 35 मलंगवा में एक व्यक्ति पर लाठी चलाता पुलिसकर्मीमोरचा नेता व प्रशासन के बीच हुई मांग पर सहमतिशवयात्रा के दौरान जगह जगह पुलिस बल तैनातदेर शाम प्रशासन ने सुबह तक दिया कर्फ्यू में ढीलसीतामढ़ी/बैरगनिया. तीन दिन पूर्व रौतहट जिला मुख्यालय गौर के बीपी चौक पर पुलिस की गोली से मृत छात्र शेख तबरेज आलम(17 वर्ष) को शहीद घोषित किया गया है. मंगलवार को कर्फ्यू में ढील के दौरान संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचा के नेताओं एवं जिला प्रशासन की मौजूदगी में प्रशासन ने मोरचा की मांग को मान लिया. मांग पर सहमति के बाद मृतक शेख तबरेज आलम के शव को परिजन को सौंप दिया गया. मोरचा की मांगों में तबरेज को शहीद घोषित करने, परिजन को मुआवजे व सरकारी नौकरी तथा गोली चलाने वाले पुलिस जवान पर कार्रवाई करने की मांग शामिल हैं. संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचा एवं संघीय समावेशी मधेसी गंठबंधन द्वारा संयुक्त रुप से गौर शहर में तबरेज का शव यात्रा निकाला. जिसमें मोरचा नेता अनिल कुमार सिंह, शेख जमशैद, किशोरी यादव, रामेश्वर राय यादव, मो जिकरुल्लाह, रामा कांत चौरसिया समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल थे. जुलूस शहर के प्रमुख चौक चौराहा होकर निकला. इस दौरान सुरक्षा को लेकर जगह जगह पुलिस बल को तैनात किया गया था. उधर तनावग्रस्त गौर में तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा. हालांकि देर शाम प्रशासन ने सुबह तक के लिए फिर कर्फ्यू में ढील देने की घोषणा किया. एसपी गणेश रेग्मी ने बताया कि सुबह स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू बहाल करने अथवा हटाने पर विचार किया जायेगा. कर्फ्यू से गौर की सड़कें सुनसानरौतहट जिले के प्रमुख जिलाधिकारी नरहरि बराल ने बताया कि शांति व सुरक्षा को कायम रखने तथा कोई अप्रिय घटना न घटे, इसको ध्यान में रख कर गौर नगरपालिका क्षेत्र के उत्तर में नया बस पड़ाव से बड़हवा पुल तक, दक्षिण में भंसार गेट से पूरब में बड़हवा पुल के हनुमान मंदिर तक तथा पश्चिम में टिकुलिया गांव तक कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू लगने से गौर में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. सड़कें सुनसान हो गयी है, वहीं जगह जगह प्रहरी के जवान मोरचा संभाले तैनात हैं. गौर आने जानेवाले लोग वैकल्पिक मार्ग से पैदल चलने पर मजबूर हैं.आयोग ने माना पुलिस को गलतदूसरी तरफ महोत्तरी जिला मुख्यालय जलेश्वर में काठमांडू से आये तीन सदस्यीय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम ने पुलिस दमन की जांच की. जिसमें राजकिशोर झा, सुदीप पाठक एवं सुरेश ठाकुर शामिल हैं. आयोग के दल ने स्थानीय नागरिक समाज, बुद्धिजीवी समाज एवं नेपाल पत्रकार महासंघ के प्रतिनिधियों का बयान कलमबद्ध किया. आयोग ने भी माना है कि पुलिस ने जनता पर दमनात्मक कार्रवाई की है. मलंगवा में 15 प्रदर्शनकारी गिरफ्तारमलंगवा में मोरचा नेता अशोक यादव की रिहाई की मांग कर रहे 15 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सर्लाही जिले के एसपी केदार ढकाल ने इसकी पुष्टि की है. वहीं पुलिस लाठीचार्ज में बुरी तरह से घायल भारसर निवासी राजेश खिरहरी, मलंगवा निवासी गोविंद लाल कर्ण, सुनील कुमार कर्ण, मो आलमगीर एवं कृष्ण कुमार महतो को बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें