वैन से कुचल कर अधेड़ की मौत
वैन से कुचल कर अधेड़ की मौत सोनबरसा. सीतामढ़ी-सोनबरसा एनएच 77 पर भुतही दलकावा पुल के समीप मंगलवार को मैजिक वैन से कुचल कर एक अधेड़ की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. मृतक रामचंद्र साह(55) स्थानीय रुदल साह का पुत्र था. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने वैन(बीआर 6टी 3391) को जब्त कर चालक को […]
वैन से कुचल कर अधेड़ की मौत सोनबरसा. सीतामढ़ी-सोनबरसा एनएच 77 पर भुतही दलकावा पुल के समीप मंगलवार को मैजिक वैन से कुचल कर एक अधेड़ की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. मृतक रामचंद्र साह(55) स्थानीय रुदल साह का पुत्र था. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने वैन(बीआर 6टी 3391) को जब्त कर चालक को कब्जे में ले लिया. सूचना पर भुतही ओपी प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह मौके पर पहुंच कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, मृतक सरेह से पैदल घर लौट रहा था. इसी बीच सीतामढ़ी से सोनबरसा जा रही उक्त वैन की चपेट में आ गया.