नियोजन सहायता कार्यकम

नियोजन सहायता कार्यकम शिवहर. श्रम संसाधन विभाग के तहत जिला नियोजनालय शिवहर के तत्वावधान में अल्पसंख्यक,अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा,अतिपिछड़ा समेत कमजोर वर्ग के नियोजन सहायता व व्यवसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी नूर अहसन ने नियोजन से संबंधित कार्यो की जानकारी दी. मौके पर अभिजीत,कृष्ण कुमार समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 6:52 PM

नियोजन सहायता कार्यकम शिवहर. श्रम संसाधन विभाग के तहत जिला नियोजनालय शिवहर के तत्वावधान में अल्पसंख्यक,अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा,अतिपिछड़ा समेत कमजोर वर्ग के नियोजन सहायता व व्यवसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी नूर अहसन ने नियोजन से संबंधित कार्यो की जानकारी दी. मौके पर अभिजीत,कृष्ण कुमार समेत कई मौजूद थे.राजद जिलाध्यक्ष चुनाव को ले बैठकशिवहर. राजद के जिलाध्यक्ष चुनाव को ले सरगरमी तेज हो गई है. इसमें रोहुआ पंचायत के मुखिया सुबोध कुमार यादव भी शामिल हो गये हैं. रोहुआ मुखिया ने बताया कि पुरनहिया, तरियानी शिवहर में मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें उनके नाम का प्रस्ताव आया है. वे भी राजद जिलाध्यक्ष के दावेदार हैं. मौके पर रामप्रवेश राय,अनिल कुमार राय,धीरेंद्र कुमार विराना समेत कई मौजूद थे.राजस्व शिविर का आयोजनपुरनहिया. स्थानीय बसंतपट्टी गांव में सीओ नवीन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. इसमें चार आवेदन का निष्पादन किया गया. वही 755 रुपये राजस्व की वसूली की गई. मौके पर शैलेंद्र प्रसाद सिंह समेत कई मौजूद थे.प्रशिक्षण शिविर आयोजितपुरनहिया. जीविका के तत्वावधान में सघन सहभागी योजना अभ्यास 2 प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चार दिवसीय प्रशिक्षण में समग्र राज्य ग्रामीण विकास योजना तैयार करना आदि कई बिंदुओं पर जानकारी दी गई. मौके पर पीओ अनंत कुमार, परियोजना प्रबंधक अशोक कुमार, जेइ अजय कुमार, क्षेत्रिय समन्वयक चंदन कुमार राय समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version