कंपाउंडर की पिटायी कर नजरबंद किया

कंपाउंडर की पिटायी कर नजरबंद किया मेजरगंज बाजार में हुई घटनादो निजी क्लिनिक के बीच की प्रतिद्वंदिता की लड़ाईमेजरगंज. स्थानीय बाजार स्थित आरोग्य हेल्थ सेंटर के कंपाउंडर मो. अफरोज खान की बेरहमी से पिटायी कर कमरे में नजरबंद कर दिया. वही 10 हजार रुपये, सोने की चेन व घड़ी भी छीन लिया. घटना मंगलवार शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 6:52 PM

कंपाउंडर की पिटायी कर नजरबंद किया मेजरगंज बाजार में हुई घटनादो निजी क्लिनिक के बीच की प्रतिद्वंदिता की लड़ाईमेजरगंज. स्थानीय बाजार स्थित आरोग्य हेल्थ सेंटर के कंपाउंडर मो. अफरोज खान की बेरहमी से पिटायी कर कमरे में नजरबंद कर दिया. वही 10 हजार रुपये, सोने की चेन व घड़ी भी छीन लिया. घटना मंगलवार शाम की है. इस संबंध में अफरोज ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें संजीवनी हेल्थ केयर के संचालक डॉ. सुरेंद्र पांडेय, सहायक मुकेश कुमार समेत अन्य को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद ने सअनि अशोक कुमार सिंह को अनुसंधान करने की जिम्मेवारी सौंपी है. पुलिस के अनुसार, दो निजी क्लिनिक के बीच आपसी प्रतिद्वंदिता को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. अफरोज का आरोप है कि डॉ. पांडेय अपने सहयोगी के साथ उसके सेंटर पर पहुंचे और घसीटते हुए अपने निजी क्लिनिक ले गये. वहां कमरे में बेरहमी से पिटायी करने के बाद नजरबंद कर दिया. बताते चले कि डॉ पांडेय लगभग पांच वर्ष पूर्व आरोग्य हेल्थ सेंटर में बतौर मुख्य चिकित्सक के रुप में अपनी सेवा दे रहे थे. इ. अनुपम कुमार ने भवन निर्माण कर उक्त क्लिनिक शुरू किया था. छह माह पूर्व डॉ. पांडेय ने उक्त क्लिनिक से 20 गज दूर संजीवनी हेल्थ केयर नामक अपना निजी क्लिनिक शुरू कर दिया. इधर मरीज उनका नाम लेकर आरोग्य में ही इलाज को पहुंचने लगे.

Next Article

Exit mobile version