नहीं है जीवन रक्षक दवा : चिकत्सिक
नहीं है जीवन रक्षक दवा : चिकित्सक सदस्यों के सवालों से झल्ला गये चिकित्सक बोले, पीएचसी प्रभारी ही देंगे कोई जवाब सोनबरसा. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सत्येंद्र कुमार राज की अध्यक्षता में हुई. मौके पर मुखिया अनीता देवी, किरण कुमारी व देवल साह ने चिकित्सक डाॅ. […]
नहीं है जीवन रक्षक दवा : चिकित्सक सदस्यों के सवालों से झल्ला गये चिकित्सक बोले, पीएचसी प्रभारी ही देंगे कोई जवाब सोनबरसा. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सत्येंद्र कुमार राज की अध्यक्षता में हुई. मौके पर मुखिया अनीता देवी, किरण कुमारी व देवल साह ने चिकित्सक डाॅ. योगेंद्र साह से सवाल किया कि कुत्ता के काट लेने पर मरीज को पीएचसी में दवा नहीं दी जाती है. बाद में 200 रुपये लेकर दवा दे दिया जाता है. यह सुनते ही डाॅ. साह झल्ला गए. उनका कहना था कि एंटीरैबिज वैक्सीन ही नहीं, बल्कि सर्पदंश की भी दवा नहीं है. यहां तक कि जीवन रक्षक की एक भी दवा नहीं हैं. डाॅ. साह ने यह कह कर सभी सदस्यों को चौंका दिया कि पीएचसी भगवान भरोसे चल रहा है. सदस्यों के सवालों की बौछार पर डाॅ. साह ने कहा कि वे कोई जवाब नहीं देंगे. किसी भी सवाल का जवाब पीएचसी प्रभारी हीं देंगे. जेइ ने स्वीकारा गलत बिल पंसस राजेंद्र राय ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के कार्यकाल में ही उनके गांव में पोल लगा, पर अब तक बिजली की आपूर्ति नहीं की जा सकी है. पंसस गौरी साह ने कहा कि रसीद कट गया. वह भी तीन माह पूर्व, लेकिन बिजली का मीटर नहीं लगा. जवाब में विभागीय कनीय अभियंता सतपाल सिंह ने कहा कि बीपीएलधारी के यहां मीटर लगा था. कुछ लोगों के यहां शेष रह गया था. कुछ लोगों को बिजली का गलत बिल भी आया था. इसकी जांच की जा रही है और विभागीय एसडीओ को लगातार रिपोर्ट भेजी जा रही है. मंगलवार को परछहियां विद्युत सब स्टेशन के निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ. दो-चार माह में समस्या का समाधाना हो जाएगा. बिजली की पर्याप्त आपूर्ति मिलने लगेगी. सदस्यों ने बीडीओ को घेरा बैठक के दौरान अचानक सदस्यों ने बीडीओ से पूछा कि गत बैठक की कार्यवाही की प्रति उन्हें उपलब्ध क्यों नहीं कराई गई. आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. उन्हें कैसे पता चलेगा कि गत बैठक में लिये गये निर्णयों में से किस निर्णय पर कौन सी कार्रवाई की गई. कुछ क्षण के लिए बीडीओ कामिनी देवी चुप रहीं. तुरंत सदस्यों को बताया कि कार्यवाही की प्रति शीघ्र उपलब्ध करा दी जाएगी. किसे मिला बीज, मालूम नहीं मुखिया देवल साह ने बीएओ मणी रौशन प्रसाद सिंह से सवाल किया कि प्रखंड के किन किसानों को मक्का, चना व मसूर का बीज एवं खाद की आपूर्ति की गयी है. बावजूद किसानों को 500 से 600 रुपये प्रति बोरा खाद खरीदना पड़ रहा है. श्री सिंह ने बताया कि 41 किसानों को मूंग व मक्का बीज एवं 32-32 को चना व मसूर का बीज दिया गया है. इस पर सदस्य लाभान्वित किसानों की सूची की मांग कर दिए. साथ ही कहा कि कुछ किसान सलाहकार बिचौलियों से मिले हुए हैं और उचित किसानों को खाद व बीज का लाभ नहीं दिया गया है. सदस्यों की तीखी बातों पर बीएओ श्री सिंह ने यह कह कर अपना बचाव कर लिया कि वे यहां नये आये हैं. पूरी बात की जानकारी लेकर बाद में अवगत कराया जायेगा. नलकूपों को चालू कराएंपंसस उपेंद्र साह ने बंद नलकूपों को चालू करने की मांग की. कहा कि निजी पंपसेट वाले किसानों से मनमाना भाड़ा वसूल रहे हैं. इस पर बीडीओ ने कहा कि इससे पुलिस को अवगत कराया जाएगा. मौके पर जिप उपाध्यक्ष ईश्वर नारायण साह, उप प्रमुख अहिराज शैलेंद्र भूषण, मुखिया जागेश्वर महतो, सीओ एसके दत्त, पीओ चंद्रशेखर व बीपीआरओ मुकेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.