शक्षिकिा से अभद्र व्यवहार, प्रधान गिरफ्तार
शिक्षिका से अभद्र व्यवहार, प्रधान गिरफ्तार रून्नीसैदपुर. विद्यालय की शिक्षिका को प्रताड़ित करने एवं अभद्र व्यवहार करने के मामले में आरोपित हरिवंश उच्च माध्यमिक विद्यालय, विष्णुपुर वासुदेव के प्रभारी प्रधान शिक्षक विजय कृष्ण शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिंदवारा ओपी प्रभारी उमाकांत सिंह ने बताया कि प्रभारी प्रधान श्री शर्मा मुजफ्फरपुर जिला […]
शिक्षिका से अभद्र व्यवहार, प्रधान गिरफ्तार रून्नीसैदपुर. विद्यालय की शिक्षिका को प्रताड़ित करने एवं अभद्र व्यवहार करने के मामले में आरोपित हरिवंश उच्च माध्यमिक विद्यालय, विष्णुपुर वासुदेव के प्रभारी प्रधान शिक्षक विजय कृष्ण शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिंदवारा ओपी प्रभारी उमाकांत सिंह ने बताया कि प्रभारी प्रधान श्री शर्मा मुजफ्फरपुर जिला के हथौड़ी थाना क्षेत्र के भदइ गांव के रहने वाले हैं. उन्हें प्रखंड कार्यालय के समीप से बुधवार को गिरफ्तार किया गया. शिक्षिका सुजाता कुमारी ने प्रभारी प्रधान के खिलाफ अशोभनीय व्यवहार करने, मानसिक प्रताड़ना देने एवं सेवा पुस्तिका संधारण के नाम पर 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी थी. साथ हीं इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से भी की थी.