नक्सलियों के स्थापना दिवस को ले अलर्ट

सीतामढ़ीः नक्सलियों के दो दिसंबर को 13 वीं वर्षगांठ व स्थापना दिवस को लेकर जिले में सुरक्षा हाइ अलर्ट किया गया है. एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का निर्देश जारी किया है. स्थापना दिवस मनाने को लेकर सरकारी प्रतिष्ठानों, सड़कों, पुल-पुलियों के अलावा नक्सली इलाकों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2013 4:20 AM

सीतामढ़ीः नक्सलियों के दो दिसंबर को 13 वीं वर्षगांठ व स्थापना दिवस को लेकर जिले में सुरक्षा हाइ अलर्ट किया गया है. एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का निर्देश जारी किया है. स्थापना दिवस मनाने को लेकर सरकारी प्रतिष्ठानों, सड़कों, पुल-पुलियों के अलावा नक्सली इलाकों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है.

रेलवे एसपी ने सीतामढ़ी, बैरगनिया, जनकपुर रोड, रीगा स्टेशनों समेत रेल ट्रैक पर सघन गश्त लगाने का निर्देश दिया है. थानाध्यक्षों को चौकस रहने तथा तमाम गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए सूचना उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है. शनिवार को आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने के बाद सूचना को सकरुलेट कर दिया गया है.

इधर, वर्षगांठ को लेकर भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी माओवादी के उत्तर बिहार पश्चिम जोनल मिलिट्री कमांड के प्रवक्ता प्रहार की ओर से कहा गया है कि दो दिसंबर को जनमुक्ति छापामार सेना(पीएलजीए) के 14वीं स्थापना दिवस और 13 वीं वर्षगांठ समारोह आ रहा है. इस अवसर पर भाकपा माओवादी के उत्तर बिहार पश्चिम जोनल कमेटी पीएलजीए के कतारों तथा क्रांतिकारी जनता से तमाम आधार इलाकों, गुरिल्ला इलाके एवं लाल प्रतिरोधी इलाका में ऑपरेशन ग्रीन हंट को ध्वस्त करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ पीएलजीए के 14 वीं स्थापना दिवस को जोश व खरोस के साथ मनायें. कमेटी ने पीएलजीए में शामिल होकर संघर्ष तेज करने का आह्वान किया है.

Next Article

Exit mobile version