सुरसंड में युवक की हत्या

सीतामढ़ी/सुरसंडः जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के रधाउर गांव में शुक्रवार की रात अपराधियों ने मनीष पाठक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. वह गांव के वार्ड संख्या-13 का रहनेवाला था. गांव के कीर्तन भवन के कुआं के पास से मनीष को पहले बेहोशी हालत में बरामद कर इलाज के लिए गांव के चिकित्सक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2013 4:23 AM

सीतामढ़ी/सुरसंडः जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के रधाउर गांव में शुक्रवार की रात अपराधियों ने मनीष पाठक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. वह गांव के वार्ड संख्या-13 का रहनेवाला था. गांव के कीर्तन भवन के कुआं के पास से मनीष को पहले बेहोशी हालत में बरामद कर इलाज के लिए गांव के चिकित्सक से संपर्क किया गया. नाड़ी देखते ही चिकित्सक ने मृत होने की बात कही.

संतुष्ट नहीं होने पर उसकी पत्नी पूनम पाठक ने पीएचसी में संपर्क किया. वहां भी उसे निराशा हाथ लगी. सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह, अवर निरीक्षक सुधीर कुमार, नितेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. उसके बड़े भाई रणधीर कुमार पाठक ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कुछ स्पष्ट होगा. परिजनों ने किसी का नाम नहीं बताया है. रणवीर ने बताया कि मनीष अपने परिवार के साथ सीतामढ़ी में रहता था. कभी-कभी घर आता था. चार दिन पहले वह किसी काम से गांव आया था. रात उसके चचेरे भाई कृष्ण मुरारी उर्फ अन्नु का फोन आया कि उसका छोटा भाई कीर्तन भवन के कुआं के पास गिरा पड़ा है. उसके शरीर पर जख्म के कई निशान हैं. उस समय उसकी सांसें चल रही थी. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी पत्नी को विश्वास नहीं हो रहा कि उसका सुहाग छीन गया है. मनीष का किसी से कोई विवाद था, यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version