महिला सिपाही निलंबित
तबादले के बाद भी नहीं दे रही थी योगदान एसपी से मिलने के लिए अंगरक्षक से उलझीं सीतामढ़ी : एसपी हरिप्रसाद एस ने अनुशासनहीनता के आरोप में महिला सिपाही श्वेता तिवारी को निलंबित कर दिया है. पुलिस सुत्राें के अनुसार महिला सिपाही के अनुशासनहीनता को लेकर उस पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने का निर्णय […]
तबादले के बाद भी नहीं दे रही थी योगदान
एसपी से मिलने के लिए अंगरक्षक से उलझीं
सीतामढ़ी : एसपी हरिप्रसाद एस ने अनुशासनहीनता के आरोप में महिला सिपाही श्वेता तिवारी को निलंबित कर दिया है. पुलिस सुत्राें के अनुसार महिला सिपाही के अनुशासनहीनता को लेकर उस पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने का निर्णय भी लिया गया था, लेकिन उसके दो छोटे-छोटे बच्चे का ख्याल करते हुए निलंबन की प्रक्रिया तक कार्रवाई सीमित रखी गयी.
क्या है मामला : बताया जाता है कि गत दिन चार महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति महिला थाना में की गयी थी. चारों में एक श्वेता तिवारी की नियुक्ति डीसीआरबी में थी. तीनों महिला सिपाही ने महिला थाना में योगदान दे दिया, लेकिन श्वेता ने अपना योगदान नहीं दिया. दो बच्चों के कारण तबादले से नाराज श्वेता अपनी समस्या एसपी को बताना चाहती थी.
मंगलवार को वह समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय पहुंची. वहां एसपी से मिलने के लिए श्वेता, अंगरक्षकों से उलझ गईं. बाहर शोर गुल सुन कर एसपी ने अंगरक्षक को बुला कर जानकारी ली. श्वेता के अनुशासहीनता की जानकारी मिलने के बाद एसपी ने उसे निलंबित कर दिया.