अधिकार के प्रति जागरूक रहें उपभोक्ता
अधिकार के प्रति जागरूक रहें उपभोक्ता राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर सेमिनार का आयोजनसीतामढ़ी. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला उपभोक्ता फोरम में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. फोरम के अध्यक्ष दारोगा प्रसाद ने उपभोक्ता दिवस की महत्ता को बताते हुए सभी उपभोक्ताओं को सुझाव दिया कि जब भी कोई सामान खरीदे […]
अधिकार के प्रति जागरूक रहें उपभोक्ता राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर सेमिनार का आयोजनसीतामढ़ी. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला उपभोक्ता फोरम में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. फोरम के अध्यक्ष दारोगा प्रसाद ने उपभोक्ता दिवस की महत्ता को बताते हुए सभी उपभोक्ताओं को सुझाव दिया कि जब भी कोई सामान खरीदे तो उसका बिल अवश्य लें. क्योंकि पक्का बिल के बिना आप कोई केस दायर नहीं कर सकते हैं. फोरम की वरिष्ठ सदस्य डॉ प्रतिमा शाह ने उपभोक्ताओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक और सचेत रहने की अपील की. जब तक उपभोक्ता अपने अधिकार को सह तरीके से नहीं समझेंगे, उपभोक्ता फोरम का महत्व नहीं रह जायेगा. इसलिए उपभोक्ताओं को जागरूक रह कर अपने अधिकारों को जानने और समझने की जरूरत है. सदस्य अरुण कुमार श्रीवास्तव ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के बिंदुओं पर प्रकाश डाला. मौके पर अनिल कुमार, राम पदार्थ महतो, वरीय अधिवक्ता रामचंद्र प्रसाद सिंह, मदन प्रसाद शर्मा, मधुरेश शरण, मो जैनुल, नंदन पासवान, महेंद्र पासवान समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.