पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर निकाला जुलूस
पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर निकाला जुलूस एसई- 1 नगर में जुलुस निकालते लोग.शिवहर. पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लाहों अलैहे व सल्लम के जन्मदिन पर मदरसा शमसुल ओलू द्वारा मौलाना मो. इसमाइल कादरी के नेतृत्व में जुलूस निकाली गई. जुलूस नगर के विभिन्न पथों से होकर गुजरी. इस दौरान मो. साहब के पैगाम को दोहराया […]
पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर निकाला जुलूस एसई- 1 नगर में जुलुस निकालते लोग.शिवहर. पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लाहों अलैहे व सल्लम के जन्मदिन पर मदरसा शमसुल ओलू द्वारा मौलाना मो. इसमाइल कादरी के नेतृत्व में जुलूस निकाली गई. जुलूस नगर के विभिन्न पथों से होकर गुजरी. इस दौरान मो. साहब के पैगाम को दोहराया गया. मौके पर मो. कादरी ने बताया कि पैगंबरे इस्लाम की सीरत ही इंसानियत की हकीकत है. कहा कि उन्होंने इज्जत व प्यार की तहजीव सिखाई.उन्होंने लोगों से हजरत मो. द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने की सीख दी. मौके पर अहमद हुसैन रजा, डॉ. शफी अहमद रिजवी, मो. जफीर आलम अंसारी, युसूफ खान, जमालुद्दीन अंसारी,अब्दुल करीम, मो. हुसनैन, इसराफील कादरी, गुलाम मुर्शीद राजा, मो. मुनरुद्दीन समेत कई मौजूद थे. इधर विधि व्यवस्था संधारण में एसडीपीओ प्रीतिश कुमार, नगर थानाध्यक्ष गणेश राम समेत पुलिसकर्मी गतिशील रहे. वही जिले के अन्य भागों में भी जुलूस निकाला गया.सीताराम के जयघोष से गुंजित रहा कहतरवा फोटो. एसई-4 प्रवचन करते संत, एसई-5 मंदिर में स्थापित भगवान की मूर्तियां.शिवहर. जिले के कहतरवा मठ में रामकथा ज्ञान यज्ञ व सीताराम संर्कीतन नवाह के जारी है. इस दौरान वैदिक मंत्रों के उच्चरण व सीताराम के जयघोष से कहतरवा गांव गुंजित रहा. मठ में महंथ मुक्ति नारायण अचार्य द्वारा यहां नवाह का आयोजन किया गया है. इस दौरान संतों द्वारा यहां प्रवचन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है. राम नाम बाबा द्वारा यहां तुलसी कृत रामचरित मानस का पाठ किया गया. वही स्वामी अरविंद जी महाराज ने भागवत कथा वाचन किया गया. प्रवचन कर संतों के अमृत वाणी से पूरा क्षेत्र भक्ति रस में सराबोर हो गया है.कमरौली के सरपंच का निधन जिले के कमरौली पंचायत के सरपंच फौजदार सिन्हा का निधन हो गया है. स्थानीय मुखिया सुमित कुमार वर्मा उर्फ दीपू ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उनकी मृत्यु ठंड के कारण हुई है. उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. इधर सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष रामकरण पासवान के अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया. मौके पर शशि शेखर पांडेय, ममता कुमारी, रामनाथ सिंह,राजू मिश्रा, भगवान ठाकुर, रामविनय कुंवर समेत कई मौजूद थे. इधर सरपंच का अंतिम संस्कार डुब्बा घाट पर कर दिया गया. इसमें सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र कौशल किशोर सिन्हा ने दी, मौके पर अधिवक्ता अखिलेश्वर प्रसाद वर्मा, न्यायमित्र सुरेश प्रसाद, कैप्टन अजय कुमार, राधा तिवारी समेत कई मौजूद थे. पंच तत्व मे विलीन हुआ सुमित्रा देवी का पार्थिव शरीर फोटो.एसई- मां के अर्थी को कंधा देते अंगेश व अन्यशिवहर: समाजसेवी व वरीय नेता अंगेश कुमार सिंह की माता सुमित्रा देवी का पार्थिव शरीर जिले के कोठियां उनके अपने गांव में पंचतत्व में विलीन हो गया. मुखाग्नि सबसे छोटे पुत्र ललन सिंह ने दिया. इसके पूर्व अलख सिंह समेत चारों भाईओं ने मां के अर्थी कों कंधा दिया. इस दौरान आस पास व जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये सैकड़ो लोगों ने सुमित्रा देवी के शरीर पर पुष्प अर्पित किया. वहीं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान आगंतुकों ने शोकाकुल परिवार को ढ़ाढ़स बंधाया. मौके पर बच्चा प्रसाद सिंह, हम जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, बशिष्ठ राउत, राघवेंद्र सिंह, उमेश सिंह, अनिल सिंह हेमंत सिंह, सुभाष सिंह समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे.