नेपालवासियों को मिले पूर्ण अधिकार : उमेश

नेपालवासियों को मिले पूर्ण अधिकार : उमेश डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन के तत्वावधान में स्पीच प्रतियोगितापंकज लाल प्रथम, पंकज द्वितीय एवं बजरंग को मिला तृतीय पुरस्कारसीतामढ़ी. डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में नगर स्थित टैलेंट एकेडमी स्कूल के सभागार में ‘मधेस आंदोलन एवं मानवाधिकार’ विषयक स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:53 PM

नेपालवासियों को मिले पूर्ण अधिकार : उमेश डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन के तत्वावधान में स्पीच प्रतियोगितापंकज लाल प्रथम, पंकज द्वितीय एवं बजरंग को मिला तृतीय पुरस्कारसीतामढ़ी. डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में नगर स्थित टैलेंट एकेडमी स्कूल के सभागार में ‘मधेस आंदोलन एवं मानवाधिकार’ विषयक स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रो. ब्रजकिशोर ने की. प्रतियोगिता में कुल 50 स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें पंकज लाल यादव प्रथम, पंकज कुमार द्वितीय एवं बजरंग कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया. इतिका, मेघा, विकास, निशा नाथ, मुकेश कुमार, अंकिता झा एवं अनमोल कुमार को सांत्वना पुरस्कार मिला. एकेडमी के संचालक उमेश कुमार आर्य ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के अनुच्छेद एक, 20, 21, 26, 30 का उल्लेख करते हुए नेपाल के संविधान में अतिशीघ्र संशोधन कर नेपालवासियों को पूर्ण अधिकार प्रदान करने को कहा. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद् में इस मुद्दे को उठाया जाना चाहिए. प्रो ब्रज किशोर ने कहा कि अनुच्छेद 20 में शांतिपूर्ण सभा एवं संगठन के अधिकार का हनन नेपाली संसद द्वारा किया जा रहा है, जो मानवीय अपराध है. फाउंडेशन के जिला समन्वयक शशांक शेखर ने मधेस आंदोलन में भारतीय की भूमिका अनिवार्य बताया एवं भारत के गृहमंत्री को हस्तक्षेप करने के लिए आग्रह किया. कार्यक्रम में अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version