चमन बना आइएएस तो गीतेश को राष्ट्रीय सम्मान

चमन बना आइएएस तो गीतेश को राष्ट्रीय सम्मान (यादों के झरोखे से : 2015, सोनबरसा प्रखंड) सोनबरसा. वर्ष 2015 को समाप्त होने में अब चंद दिन शेष रह गये हैं. वैसे इस वर्ष हुई कई घटनाओं को लोग जल्दी नहीं भूल पाएंगे. प्रखंड के लोगों के लिए ऐसे कई मौके आए, जब गौरव महसूस हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:53 PM

चमन बना आइएएस तो गीतेश को राष्ट्रीय सम्मान (यादों के झरोखे से : 2015, सोनबरसा प्रखंड) सोनबरसा. वर्ष 2015 को समाप्त होने में अब चंद दिन शेष रह गये हैं. वैसे इस वर्ष हुई कई घटनाओं को लोग जल्दी नहीं भूल पाएंगे. प्रखंड के लोगों के लिए ऐसे कई मौके आए, जब गौरव महसूस हुआ. लोगों को पता है कि सोनबरसा की धरती काफी ऊर्जावान हैं, जरूरत है अपने बीच के लोगों को एक उचित प्लेटफॉर्म देने की. प्रखंड के मुसहरनिया गांव के स्व. अमोद कुमार चौधरी के पुत्र नलिनी अतुल उर्फ चमन ने आइएएस बन कर युवाओं के लिए जहां आदर्श बना तो उसकी उपलब्धि पर पूरे प्रखंड के लोग फुले नहीं समाये थे. चमन का 42 वां रैंक था. फिलहाल चमन मद्रास में पदस्थापित है. इसी बीच, प्रखंड के मयुरवा गांव के गीतकार गीतेश को राष्ट्रीय शिखर सम्मान मिला. जिला स्थापना दिवस पर उन्हें सम्मानित भी किया गया. मुखिया को मारी थी गोलीजनवरी-15 में सोनबरसा मुखिया संजय महतो पर फायरिंग की गई थी. वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इस घटना को लोग भूले नहीं थे कि विशनपुर आधार के संजय पांडेय की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. मार्च में इंदरवा के पूर्व मुखिया धरखन महतो के घर भीषण डकैती हुई थी. एक माह बाद ही मइ में सोनबरसा गांव के डाॅ. महेश प्रसाद सिन्हा पर जानलेवा हमला कर डकैतों ने लूटपाट का प्रयास किया था. पंप मालिक के घर लूटपाट जुलाइ में सोनबरसा-मलंगवा पथ स्थित रूपा पेट्रोल पंप व उसके मालिक सोनबरसा गांव निवासी महेश महतो के घर से करीब 20 लाख की संपत्ति लूट ली गयी थी. उनके व उनकी मां रुकमिणी देवी के साथ अपराधियों ने मारपीट भी की थी. प्रियंका व रेखा पर गर्व इंटर की परीक्षा में सूबे की टॉप टेन की सूची में घुरघुरा गांव के दिनेश पंडित की पुत्री प्रियंका कुमारी भी जगह बनाई थी. उसका नाम सूची में आठवें स्थान पर था. वहीं इंदरवा गांव के पूर्व जिला पार्षद सुरेंद्र कुमार यादव की पुत्री रेखा कुमारी का नाम उक्त सूची में पांचवें स्थान पर था. दोनों छात्राओं की उपलब्धि चर्चा का विषय बना था और हर लोग प्रखंड की उक्त दोनों बेटियों पर गर्व महसूस किये थे. अब तक सील है क्लिनिक रजवाड़ा, मुसहरनिया, वीरता, विशनपुर अधार व मधेसरा आदि गांवों में जल स्तर काफी नीचे चले जाने से पानी के लिए हाहाकर मच गया था. ऐसी स्थिति का सामना कभी भी उक्त गांवों के लोग नहीं किये थे. पानी के लिए हुई परेशानी की याद आज भी लोगों के जेहन में ताजा है. सोनबरसा-मलंगवा पथ में सत्य नारायण अग्रवाल के मकान में अवैध रूप से चल रहे कृष्णा पॉली क्लिनिक पर छापामारी कर प्रशासन ने सील कर दिया था. आज भी सील हीं है. जब टूटा था हॉल का छत प्रखंड मुख्यालय में एक करोड़ 13 लाख की लागत से कमेटी हॉल बनाया गया था. पूर्व विधायक रामनरेश यादव ने हॉल की गुणवत्ता पर सवाल उठाया था. जांच कराने के बाद डीएम ने हॉल का पूरा छत तोड़ कर बनाने का आदेश दिया था. ऐसा हुआ भी. दोस्तिया पंचायत में 32 लाख के गबन के मामले में पंचायत सचिव दिलीप महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. गत दिन श्री महतो को जेल भी जाना पड़ा. नहीं भूल पायेंगे भूकंप के झटकेनेपाल के काठमांडू शहर में आये भूकंप के झटके को प्रखंड के दर्जनों लोग शायद हीं भूल पायेंगे. सोनबरसा गांव के श्याम कुमार काठमांडू में टाइल्स का कारोबार करते थे. भूकंप के डर से कारोबार छोड़ कर घर पर हैं. पूर्व विधायक सीताराम महतो का पुत्र वीरेंद्र कुमार काठमांडू में स्कूल चलाते थे. अब स्कूल बंद है. इस तरह से कई लोग वहां का अपना पूरा कारोबार छोड़ कर घर पर हीं किसी न किसी काम से जुड़ कर जीवन-यापन कर रहे हैं. बता दें कि उस दौरान काठमांडू से लौटने वाले लोगों से भूकंप के झटके की कहानी सुन पत्थर दिल वाले भी कांप जाते थे. एसएसबी ने बताया इनसानियत नेपाल में भूकंप के झटके से पीडि़त लोगों की हर तरह से मदद करने के लिए एसएसबी की 51 वीं बटालियन की ओर से हनुमान चौक पर शिविर खोली गयी थी. द्वितीय सेनानायक मुन्ना सिंह के निर्देश पर पीड़ितों को हर संभव मदद की गयी थी. जवानों ने पीड़ितों को भोजन कराने के साथ-साथ चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करायी थी. कई पीड़ितों को अपनी गाड़ी से उसके घर तक छोड़ दिया गया था. बॉक्स में :-सोनबरसा प्रखंड एक नजर में कुल पंचायत- 20 पुरुष मुखिया- 09 महिला मुखिया- 11जनसंख्या- 283288महिला वोटर-119744पुरुष वोटर – 132078मध्य विद्यालय- 63प्राथमिक विद्यालय- 83हाइस्कूल – 14 उर्दू विद्यालय- 03कस्तूरबा विद्यालय- 01 शिक्षक – 700

Next Article

Exit mobile version