25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता का उद्देश्य वश्वि में शांति : कुसुम

प्रतियोगिता का उद्देश्य विश्व में शांति : कुसुम फोटो-18 पुरस्कृत बच्चों के साथ क्लब की सदस्यलायनेस क्लब वेस्ट के तत्वावधान में पीस पोस्टर प्रतियोगितातृप्ति को प्रथम, सादिया को द्वितीय एवं प्रकाश को तृतीय पुरस्कारसीतामढ़ी. लायनेस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के तत्वावधान में गुरुवार को नगर स्थित फ्रंट एज स्कूल के बच्चों के बीच पीस पोस्टर प्रतियोगिता […]

प्रतियोगिता का उद्देश्य विश्व में शांति : कुसुम फोटो-18 पुरस्कृत बच्चों के साथ क्लब की सदस्यलायनेस क्लब वेस्ट के तत्वावधान में पीस पोस्टर प्रतियोगितातृप्ति को प्रथम, सादिया को द्वितीय एवं प्रकाश को तृतीय पुरस्कारसीतामढ़ी. लायनेस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के तत्वावधान में गुरुवार को नगर स्थित फ्रंट एज स्कूल के बच्चों के बीच पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में स्कूल के वर्ग तीन से छह तक के 70 बच्चों ने भाग लिया. सचिव कुसुम सुंदरका ने बताया कि पीस पोस्टर प्रतियोगिता का उद्देश्य विश्व में शांति और अमन-चैन बना रहे, इसके प्रति बच्चों में अभी से मानस बनाना है. स्कूल के निदेशक प्रमोद रंजन भारद्वाज एवं प्राचार्या अनुरंजना भारद्वाज ने विश्व शांति से जोड़ना मिल का पत्थर बताया. प्रतियोगिता के जज प्रसिद्ध चित्रकार अशोक कुमार ने वर्ग पांच की छात्रा तृप्ति कश्यप को प्रथम, वर्ग चार की सादिया प्रवीण को द्वितीय एवं वर्ग पांच के छात्र प्रकाश रंजन को तीसरे स्थान पर विजयी घोषित किया. विजयी बच्चों को टॉफी और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिया गया. साथ हीं क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब की अध्यक्ष सविता हिसारिया ने किया. मौके पर संयुक्त सचिव प्रो ज्योति सुंदरका, उषा भावसिंका, सुनीता सिकारिया, रितु सर्राफ, इंदू गुप्ता, माला भावसिंका, डॉ प्रतिमा आनंद, शिक्षिका पूजा, रोमा, राजू शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें