श्रद्धा के स्वरूप हैं माता पार्वती : शशिकांताचार्य
श्रद्धा के स्वरूप हैं माता पार्वती : शशिकांताचार्य फोटो-20 कथा वाचन करते शशिकांताचार्य जी महाराज सीतामढ़ी. श्री हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में चल रहे शिव पुराण कथा के चौथे दिन गुरुवार को कोलकाता के मिथिलापुरी मानस कुंज आश्रम से आये संत श्री शशिकांताचार्य जी महाराज ने सती के पार्वती के रुप में जन्म की […]
श्रद्धा के स्वरूप हैं माता पार्वती : शशिकांताचार्य फोटो-20 कथा वाचन करते शशिकांताचार्य जी महाराज सीतामढ़ी. श्री हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में चल रहे शिव पुराण कथा के चौथे दिन गुरुवार को कोलकाता के मिथिलापुरी मानस कुंज आश्रम से आये संत श्री शशिकांताचार्य जी महाराज ने सती के पार्वती के रुप में जन्म की कथा कही. उन्होंने कहा कि माता पार्वती के रुप में स्वयं माता दुर्गा ने हिमालय व मैना जी के यहां जन्म लिया. शिव वैष्णव शिरोमणि हैं और पार्वती श्रद्धा के स्वरूप हैं. कथा के पांचवें दिन शुक्रवार को महाराज श्री शिव-पार्वती विवाह का श्रवण करेंगे. 21 से 27 दिसंबर तक चलने वाले शिव पुराण कथा को लेकर उत्साह चरम पर है. पूरा इलाका भक्ति भाव में डूबा है. मालूम हो कि पटना उच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता हरनहिया निवासी वंदना सिन्हा द्वारा उक्त शिव पुराण कथा का आयोजन कराया गया है. कथा को सफल बनाने में मंदिर न्यास समिति के सचिव सुशील कुमार, सीताराम ठाकुर, कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की पूर्व अध्यक्ष सुदामा सिन्हा, गिरिजा देवी समेत अन्य सहयोग कर रही हैं.