हैंडबॉल चैंपियनशीप के ट्रॉफी का अनावरण

हैंडबॉल चैंपियनशीप के ट्रॉफी का अनावरण फोटो-34 ट्रॉफी का अनावरण करते अतिथि पुपरी. जिला हैंडबॉल संघ व राजबाग युवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बिहार राज्य सब जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशीप के ट्रॉफी का अनावरण गुरुवार को राजबाग खेल मैदान में किया गया. अनावरण आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज यादव , अवर निरीक्षक शंभू कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 8:45 PM

हैंडबॉल चैंपियनशीप के ट्रॉफी का अनावरण फोटो-34 ट्रॉफी का अनावरण करते अतिथि पुपरी. जिला हैंडबॉल संघ व राजबाग युवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बिहार राज्य सब जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशीप के ट्रॉफी का अनावरण गुरुवार को राजबाग खेल मैदान में किया गया. अनावरण आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज यादव , अवर निरीक्षक शंभू कुमार व सुमन कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. नगर अध्यक्ष श्री यादव ने इस तरह का आयोजन शहर के लिए गौरव की बात बताया. उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह प्रतियोगिता सफल होगी. संघ के जिला सचिव अतुल कुमार ने बताया कि 25 से 27 दिसंबर तक होने वाली प्रतियोगिता में करीब 20 जिलों की टीम भाग लेगी. इस दौरान कुल चार दर्जन मैच खेले जायेंगे. यहां से चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. मौके पर पूर्व मुखिया मो इसरारुल हक पप्पू, आयोजन सचिव मो. शाकिर हुसैन, अवर निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, अमरेंद्र पांडेय, धनंजय चौधरी, नागेश्वर कुमार, मो शेर अली, मदन मिश्र, श्याम राज, टीपू सुल्तान व रबीस कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version