क्रिसमस पर बच्चों ने किया कला का प्रदर्शन

सीतामढ़ी : क्रिसमस डे के अवसर पर नगर के सटे रीगा रोड खैरवा स्थित आरओएस पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच कार्ड व क्रिसमस ट्री मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सभी वर्ग के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. प्रतियोगिता में बच्चों ने मनमोहक कार्ड एवं क्रिसमस ट्री बना कर कला का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 4:06 AM

सीतामढ़ी : क्रिसमस डे के अवसर पर नगर के सटे रीगा रोड खैरवा स्थित आरओएस पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच कार्ड व क्रिसमस ट्री मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सभी वर्ग के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. प्रतियोगिता में बच्चों ने मनमोहक कार्ड एवं क्रिसमस ट्री बना कर कला का प्रदर्शन किया.

कुछ बच्चे शांता क्लॉज बन कर बच्चों एवं शिक्षकों के बीच मिठाइयां व टॉफी भी बांटे. स्कूल के निदेशक विजय कुमार सुंदरका ने क्रिसमस का महत्व बताते हुए कहा कि हमलोगों को जाति एवं धर्म में भेदभाव नहीं रखते हुए सभी धर्म के पर्व त्योहार में शरीक होना चाहिए. उन्होंने विद्यालय परिवार के बच्चों एवं सभी सदस्यों को नये साल के आगमन की बधाइयां दी.
प्राचार्य राम सहाय जी ने कहा कि ईश्वर एक है तथा सभी धर्मों के लोग उसे अनेकों नाम से पुकारते हैं. कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में शिवांगी एवं सोनू चौहान को प्रथम, खुशबू कुमारी, नंदनी सुंदरका एवं अपूर्वा को द्वितीय वैष्णवी सुंदरका एवं अमिषा आयुषी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ.
प्रतिभागियों में पुरस्कार का वितरण
वहीं क्रिसमस ट्री प्रतियोगिता में तान्या अग्रवाल, लाडली प्रिया, शुभांगी, तृष्णा एवं रानु को प्रथम, राखी कुमारी एवं प्रिया गुप्ता को द्वितीय एवं अमृतेश, हिमांशु, अविनाश आर्यन, शिव रंजन एवं आदित्य रौशन को तृतीय पुरस्कार मिला. मौके पर शिक्षक आरएल कर्ण, अरुण कुमार, रिंकू झा, कुमार नवनीत सिंह, लखींद्र शर्मा, अन्नु कुमारी, सुधीर कुमार मिश्रा, पवन सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version