सीओ की कार्यप्रणाली पर डीएम ने लगायी फटकार

सीतामढ़ी/बेलसंड : डीएम राजीव रौशन ने बुधवार की शाम तीन घंटे से अधिक समय तक प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों का जायजा लिया. अंचल कार्यालय में एलपीसी व आरटीपीएस के तहत होने वाले कार्यों की स्थिति की जानकारी ली. सीओ से पूछा गया कि मंगलवार को बीडीओ के साथ जनता दरबार लगाते हैं अथवा नहीं? सीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 4:12 AM

सीतामढ़ी/बेलसंड : डीएम राजीव रौशन ने बुधवार की शाम तीन घंटे से अधिक समय तक प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों का जायजा लिया. अंचल कार्यालय में एलपीसी व आरटीपीएस के तहत होने वाले कार्यों की स्थिति की जानकारी ली.

सीओ से पूछा गया कि मंगलवार को बीडीओ के साथ जनता दरबार लगाते हैं अथवा नहीं? सीओ कुछ नहीं बोले. आने वाले पत्रों की पंजी की जांच की गई. डीएम ने अप्रैल के एक पत्र के आलोक में कृत कार्रवाई की जानकारी मांगी. इस पर भी सीओ खामोश रह गये. तब तक डीएम को अंचल कार्यालय का पूरा हाल मालूम हो गया.

उन्होंने सीओ से पूछा कि हमने एक सप्ताह पूर्व जो पत्र भेजा था वह कहां है? सीओ निरुतर रहे. कर्मियों ने उक्त पत्र की खोज शुरू की. आधे घंटे तक खोज के बाद डीएम का भेजा पत्र मिला.

डीएम ने पाया कि पत्र पर सीओ का हस्ताक्षर नहीं है. यानी सीओ उक्त पत्र को अब तक देख नहीं पाए हैं. इस दौरान डीएम श्री रौशन ने सीओ मो. जलालुद्दीन अख्तर की क्लास ली और कहा कि वे एक माह बाद पुन: अंचल कार्यालय का जायजा लेंगे. कार्यशैली व यहां की व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version