लव जेहाद व गो हत्या पर नजर रखेंगे कार्यकर्ता

लव जेहाद व गो हत्या पर नजर रखेंगे कार्यकर्ता फोटो-7 प्रशिक्षण में शामिल बजरंग दल के कार्यकर्ता — बैरगनिया में दिया जा रहा है प्रशिक्षण — हिंदुओं की घट रही संख्या पर चिंता बैरगनिया . स्थानी रौनियार धर्मशाला में बजरंग दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हो रहा है. इसका उद्घाटन संत धर्माचार्य संत भूषण दास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 6:54 PM

लव जेहाद व गो हत्या पर नजर रखेंगे कार्यकर्ता फोटो-7 प्रशिक्षण में शामिल बजरंग दल के कार्यकर्ता — बैरगनिया में दिया जा रहा है प्रशिक्षण — हिंदुओं की घट रही संख्या पर चिंता बैरगनिया . स्थानी रौनियार धर्मशाला में बजरंग दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हो रहा है. इसका उद्घाटन संत धर्माचार्य संत भूषण दास जी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर संत ने कहा, प्रदेश की विभिन्न समस्याओं, हिंदू धर्म की रक्षा व रामजन्म भूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. — प्रशिक्षणार्थियों पर जिम्मेदारी मौके पर वक्ताओं ने कहा कि लव जेहाद, धर्मानांतरण, गो हत्या, गंगाा की रक्षा व हिंदू बहनों के अपहरण जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के बारे में जानकारी कर उसे रोकने के लिए प्रशिक्षित युवा पूरे सूबे में अभियान चलायेंगे. — सीमा पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियां सीमा जागरण मंच के प्रदेश संगठन सचिव धीरज जायसवाल ने माना कि सीमा पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियां चल रही है, जिसे हर हाल में रोका जाना जरूरी है. विहिप के प्रांत सह मंत्री अशोक श्रीवास्तव व विभाग संरक्षक राकेश तिवारी ने बढ़ रहे धर्मानांतरण की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की. साथ हीं कहा कि इसके कारण हिंदुओं की संख्या में कमी आ रही है. वहीं दूसरे समुदाय के लोग देश पर हावी होना चाह रहे हैं. इस तरह की राष्ट्र विरोधी घटनाओं को रोकने के लिए जब तक हिंदू युवा आगे नहीं आयेंगे, तब तक रोक संभव नहीं हैं. — शनिवार को नगर में पथ संचलन प्रशिक्षण के दौरान शनिवार को नगर में पथ संचलन व जन-जागरण कार्यक्रम चलाने की घोषणा की गयी. बताया गया कि प्रशिक्षण के बाद युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में लगाया जायेगा. मौके पर दीपलाल बाघेला, संतोष कुमार देशमुख, ओम प्रकाश, पंडित भरत झा, विनोद वालिया, प्रशांत जायसवाल, नवीन कुमार गुप्ता, रंजन कुमार, शंभु प्रसाद जायसवाल, अमरेंद्र कुमार, माहित जायसवाल व राजमंगल कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version