डीएम साहब, फायदा नहीं करता है दवा
डीएम साहब, फायदा नहीं करता है दवाफोटो-8 डीएम को पैर दिखाते शेर सिंह बेलसंड डीएम राजीव रौशन एक दिवसीय भ्रमण पर प्रखंड मुख्यालय आये थे. इसी दौरान शेर सिंह ने डीएम को अपना पैर दिखाते हुए अपनी पीड़ा से उन्हें अवगत कराया. शेर सिंह ने कहा कि डीएम साहब जाड़े की रात में पैर काफी […]
डीएम साहब, फायदा नहीं करता है दवाफोटो-8 डीएम को पैर दिखाते शेर सिंह बेलसंड डीएम राजीव रौशन एक दिवसीय भ्रमण पर प्रखंड मुख्यालय आये थे. इसी दौरान शेर सिंह ने डीएम को अपना पैर दिखाते हुए अपनी पीड़ा से उन्हें अवगत कराया. शेर सिंह ने कहा कि डीएम साहब जाड़े की रात में पैर काफी दर्द करता है. हर बार डॉक्टर साहब दवा देते हैं, लेकिन वह फायदा नहीं करता है. बता दें कि श्री सिंह बेलसंड गांव के हीं रहने वाले है. डीएम ने उसी समय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा केके सिंह को निर्देश दिया कि शेर सिंह को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर करें. शेर सिंह का नहीं है कोई स्थानीय लोगों ने डीएम को बताया कि शेर सिंह फायलेरिया से पीडि़त है. इनका अपना कोई नहीं है. वे अकेला जीवन गुजार रहे हैं. पूरे दिन भर दुकानदारों से मांग-चांग कर अपना पेट भरते हैं. रात में कभी प्रखंड कार्यालय परिसर में तो कभी बैंक परिसर व थाना परिसर में सो जाते हैं.