घोटाले का आरोप लगाने वाला खुद है आरोपित

घोटाले का आरोप लगाने वाला खुद है आरोपित — घोटाले के आरोपित शिक्षक का है कहना — ट्रांसफॉर्मर चोरी की कोशिश में नामजद है इरफान सीतामढ़ी : परसौनी प्रखंड के मध्य विद्यालय,धुरवार उर्दू के शिक्षक मो नेसारूल हक के खिलाफ विभिन्न मदों की राशि के गबन का आरोप लगाया गया है. विभाग के स्तर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 6:54 PM

घोटाले का आरोप लगाने वाला खुद है आरोपित — घोटाले के आरोपित शिक्षक का है कहना — ट्रांसफॉर्मर चोरी की कोशिश में नामजद है इरफान सीतामढ़ी : परसौनी प्रखंड के मध्य विद्यालय,धुरवार उर्दू के शिक्षक मो नेसारूल हक के खिलाफ विभिन्न मदों की राशि के गबन का आरोप लगाया गया है. विभाग के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर धुरवार के मो इरफान आलम ने निगरानी कोर्ट में मुकदमा कर रखा है. मामले की सुनवाई होगी और कौन सी कार्रवाई होगी, यह तो वक्त बतायेगा, पर इस बीच, शिक्षक मो हक ने भी मो इरफान को बेनकाब कर दिया है. कहा है कि उन पर गलत आरोप लगाने वाला इरफान खुद ट्रांसफॉर्मर की चोरी के मामले में आरोपित है और हाई कोर्ट से बेल पर हैं. — पकड़े गये थे दो साथी बताया गया है कि नौ जून 14 को परसौनी के बैकुंठपुर फलहारी टोल कठौर गांव के समीप ट्रांसफॉर्मर चोरी करने की कोशिश की जा रही थी. उस समय सुबह के 10 बज रहे थे. तीन युवक ट्रांसफॉर्मर को खोल रहे थे. उसे ले जाने के लिए एक पिकअप गाड़ी नंबर बीआर06 जी 5715 भी लाये थे. ग्रामीण सोगारथ पासवान की सूचना पर लोगों ने तीनों युवकों को पकड़ लिया था. बाद में एक युवक भाग गया, जबकि हीरा कन्हौली के उमेश साह व सरखौली के धीरज कुमार को पहले पोल में बांधा गया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया था. इन दोनों ने पूछताछ में तीसरे साथी का नाम धुरवार के मो इरफान का नाम बताया था. पुलिस ने पिकअप जब्त कर ली थी. दो साथी जेल भी गये थे. — जांच में मिला था क्लीनचिट बता दें कि मो इरफान ने शिक्षक मो नेसारूल हक पर कई गंभीर आरोप लगाये थे. बीइओ व पंचायत सचिव के स्तर से अलग-अलग जांच की गयी थी. सचिव ने जहां शिक्षक को दोषी बताया था और कार्रवाई की अनुशंसा की थी तो बीइओ ने शिक्षक को करीब-करीब तमाम आरोपों से बरी कर दिया. शिक्षक मो नेसारूल हक को दबंग बताया गया था और कहा गया था कि उनके चलते प्रधान ठोस निर्णय नहीं ले पाते हैं. पोशाक राशि व छात्रवृत्ति वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था. एमडीएम में भी सरकारी राशि हजम करने का आरोप लगा था. डीइओ की जांच में उक्त तमाम आरोप निराधार निकला था. प्रधान ने बीइओ को बताया था कि मो नेसारूल हक के विद्यालय से हट जाने के बाद यहां असामाजिक तत्वों का हस्तक्षेप बढ़ जायेगा.

Next Article

Exit mobile version