अनुबंध पर कार्य कर रहे बैंक कर्मियों का होगा सत्यापन

अनुबंध पर कार्य कर रहे बैंक कर्मियों का होगा सत्यापन फोटो नंबर-21 व 22, पुलिस सभा में मौजूद एसपी हरिप्रसाथ एस, एएसपी अभियान संजीव कुमार व अन्य– बैंक लूट पर रोक को लेकर बनी फुल प्रूफ योजनासंवाददातासीतामढ़ी : समाहरणालय में शुक्रवार को आयोजित अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी हरि प्रसाथ एस ने पुलिस अधिकारियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 7:10 PM

अनुबंध पर कार्य कर रहे बैंक कर्मियों का होगा सत्यापन फोटो नंबर-21 व 22, पुलिस सभा में मौजूद एसपी हरिप्रसाथ एस, एएसपी अभियान संजीव कुमार व अन्य– बैंक लूट पर रोक को लेकर बनी फुल प्रूफ योजनासंवाददातासीतामढ़ी : समाहरणालय में शुक्रवार को आयोजित अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी हरि प्रसाथ एस ने पुलिस अधिकारियों को विधि-व्यवस्था व नक्सल गतिविधि को लेकर आवश्यक टिप्स दिये. बिहार के विभिन्न हिस्सों में बैंक लूट की घटना को लेकर एसपी ने थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र के बैंक अधिकारी से अनुबंध पर कार्य कर रहे बैंक कर्मियों की सूची मांगने का निर्देश दिया. ताकि अनुबंध पर कार्य कर रहे बैंक कर्मियों का सत्यापन कर उनके पृष्ठभूमि को खंगाला जा सके. एसपी श्री प्रसाथ ने बताया कि बैंक लूट की घटनाओं में अक्सर लाइनर के रूप में बैंक कर्मियों का नाम सामने आता रहा है. इस कारण सत्यापन किया जा रहा है, ताकि अगर कोई अपराधी पृष्ठभूमि का हो या अपराधी के साथ सांठ-गांठ हो तो पुलिस घटना से पहले आवश्यक कार्रवाई कर सके. –नक्सली इलाके में मोरचा की व्यवस्थाबैठक में पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में नक्सल गतिविधि पर नजर बनाये रखने व उस पर अंकुश लगाने के लिए कई टिप्स दिये गये. थानाध्यक्षों को कहा गया कि अगर नक्सली हमले से जूझने के लिए आवश्यक स्थानों को चिह्नित कर मोरचा की व्यवस्था करे. इसके अलावा मोरचा की तैयारी को भी समय-समय पर निरीक्षण करते रहने को कहा गया. खासतौर पर एएसपी अभियान संजीव कुमार को नक्सली गतिविधि को लेकर निरीक्षण करते रहने को कहा गया. — विधि-व्यवस्था को ले चौकस रहे बैठक में एसपी श्री प्रसाथ ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को विधि-व्यवस्था को लेकर पूरी तरह चौकस रहने को कहा गया. स्पष्ट तौर पर कहा गया कि कार्य में लापरवाही बरदाश्त नही की जायेगी. आमलोगों के बीच अमन-चैन स्थापित करना पुलिस का दायित्व बनता है. पुलिसकर्मियों को अपने जवाबदेही का निर्वाह करना चाहिए. जनवरी-2016 में सरस्वती पूजा को लेकर समीक्षा करने के बाद थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिया गया. वांछित अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने के साथ लंबित कांडों के निष्पादन को कहा गया. मौके पर सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे. — पुलिस सभा का आयोजनबैठक के बीच आरक्षी केंद्र, सीमरा में पुलिस सभा का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिसकर्मियों ने एसपी के सामने अपनी समस्याओं को रखा. समस्याओं के समाधान को लेकर एसपी ने ऑन-द-स्पॉट संबंधित विभाग को निदान के लिए आवश्यक निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version