ईंधन चोरी करते उप चालक गिरफ्तार

ईंधन चोरी करते उप चालक गिरफ्तार फोटो-36 इसी टैंकर से निकाला गया डीजलबैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिले की पौड़ाई चौकी पुलिस ने शुक्रवार को टैंकर से ईंधन चोरी करते उप चालक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं चालक भागने में सफल हो गया. डीएसपी सह पुलिस प्रवक्ता राजेंद्र पोखरेल ने इसकी पुष्टि करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 8:13 PM

ईंधन चोरी करते उप चालक गिरफ्तार फोटो-36 इसी टैंकर से निकाला गया डीजलबैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिले की पौड़ाई चौकी पुलिस ने शुक्रवार को टैंकर से ईंधन चोरी करते उप चालक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं चालक भागने में सफल हो गया. डीएसपी सह पुलिस प्रवक्ता राजेंद्र पोखरेल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़ा गया उप चालक तपेश्वर पटेल परसा जिले के वीरगंज नगरपालिका वार्ड संख्या-21 का रहनेवाला है. चालक संतोष पंडित भी उसी मुहल्ले का निवासी है. चालक एवं उप चालक ईंधन से भरा उक्त टैंकर(ना 4 ख 6336) विराटनगर से लेकर काठमांडू जा रहा था. राजमार्ग के पास हीं दोनों टैंकर से ईंधन की चोरी कर रहा था.

Next Article

Exit mobile version