शौचालय बनवाये, खुलेंगे विकास के दरवाजे : डीएम

शौचालय बनवाये, खुलेंगे विकास के दरवाजे : डीएम फोटो- 31 दीप प्रज्वलित करते डीएम राजीव रौशन व अन्य, 35 कार्यक्रम में शामिल महिला व पुरुष सोनबरसा : स्वच्छ भारत अभियान के तहत चयनित चार पंचायतों में प्रखंड की मड़पा पंचायत भी शामिल है. खुले में शौच से पंचायत को पूरी तरह मुक्त कराने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 8:13 PM

शौचालय बनवाये, खुलेंगे विकास के दरवाजे : डीएम फोटो- 31 दीप प्रज्वलित करते डीएम राजीव रौशन व अन्य, 35 कार्यक्रम में शामिल महिला व पुरुष सोनबरसा : स्वच्छ भारत अभियान के तहत चयनित चार पंचायतों में प्रखंड की मड़पा पंचायत भी शामिल है. खुले में शौच से पंचायत को पूरी तरह मुक्त कराने के लिए शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीएम राजीव रौशन, डीडीसी ए रहमान, संयुक्त निदेशक एनएन अब्दुल, एसडीओ संजय कृष्ण व उप मुखिया हबीबुर्रहमान उर्फ मुंशी जी ने दीप प्रज्वलित कर किया. — डीएम ने दिलाया संकल्प मौके पर डीएम ने लोगों को खुले में शौच की प्रथा को समाप्त करने, घर-घर शौचालय बनाने व पंचायत को निर्मल पंचायत बनाने का संकल्प दिलाया. गणतंत्र दिवस तक पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करा देने का संकल्प लिया गया है. डीएम ने कहा, अगर घर-घर शौचालय बन गया तो पंचायत के विकास के सारे दरवाजे खुल जायेंगे. डीएओ प्रवीण कुमार झा ने शौचालय से होने वाले फायदों से लोगों को अवगत कराया. गोबर गैस व वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया और इसके लिए अनुदान देने की बात कही. — घर में मोबाइल है, शौचालय नहीं डीएओ श्री झा का कहना था कि हर घर में दो हजार से पांच हजार तक का मोबाइल है, पर एक शौचालय नहीं है. डीडीसी ए रहमान ने कहा कि तत्काल पंचायत के रहमानिया टोला व पिपरादादन में शौचालय का निर्माण शुरू कराया गया है. यह पंचायत मॉडल पंचायत बनेगा. मौके पर बीडीओ कामिनी देवी, सीओ एसके दत्त व पीओ चंद्रशेखर समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version