मिल प्रबंधन नहीं कर रहा करोड़ों का भुगतान

मिल प्रबंधन नहीं कर रहा करोड़ों का भुगतान ईखोत्पादक संघ की बैठक में प्रबंधन पर जताया क्षोभप्रबंधन के साथ सरकार की एजेंसी भी नहीं कर रहा पहलसीतामढ़ी. ईखोत्पादक संघ के सक्रिय सदस्यों की बैठक रीगा स्थित किसान भवन में नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सदस्यों ने इस बात को लेकर गुस्सा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 6:45 PM

मिल प्रबंधन नहीं कर रहा करोड़ों का भुगतान ईखोत्पादक संघ की बैठक में प्रबंधन पर जताया क्षोभप्रबंधन के साथ सरकार की एजेंसी भी नहीं कर रहा पहलसीतामढ़ी. ईखोत्पादक संघ के सक्रिय सदस्यों की बैठक रीगा स्थित किसान भवन में नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सदस्यों ने इस बात को लेकर गुस्सा जाहिर किया कि एक तरफ किसानों में पूरजी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ मिल नो केन को लेकर बंद हो जा रहा है. यह पूरी तरह अव्यवस्था है. पिछले साल का करोड़ों करोड़ रुपये बकाया के भुगतान के लिए मिल प्रबंधन और सरकार की एजेंसी द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं किया जा रहा है और किसान मारे-मारे फिर रहे हैं. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इन गंभीर मसले पर विचार के लिए 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री के यहां होनेवाली समीक्षा बैठक में इस मुद्दे को रखा जाये. निर्णय लिया गया कि घटतौली और वेराइटी में हेरफेर किये जाने के मामले का प्रतिरोध किया जाये और 27 दिसंबर को शहीद दिवस के अवसर पर भारी संख्या में जुट कर 1981 में शहीद होनेवाले सुरेंद्र एवं रफीक को श्रद्धांजलि अर्पित किया जाये. बैठक में राज मंगल सिंह, राम जपू प्रसाद यादव, लखनदेव ठाकुर, रामनरेश सिंह, गुणानंद चौधरी, मदन मोहन ठाकुर, अशोक ठाकुर, राजेंद्र चौधरी, निरंजन साह, शंकर सिंह बघेला, भागवत शरण सिंह, विश्वनाथ बुंदेला, रामश्रेष्ठ महतो, रामाशंकर प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version