20 प्रधान शक्षिकों के वेतन पर रोक
20 प्रधान शिक्षकों के वेतन पर रोक बीइओ ने डीइओ से की कार्रवाई की अनुशंसा आवंटित राशि का हिसाब नहीं दे रहे हैं प्रधान राशि गबन कर ली गयी होगी : बीइओ सोनबरसा. प्रखंड के 20 प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षकों के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया […]
20 प्रधान शिक्षकों के वेतन पर रोक बीइओ ने डीइओ से की कार्रवाई की अनुशंसा आवंटित राशि का हिसाब नहीं दे रहे हैं प्रधान राशि गबन कर ली गयी होगी : बीइओ सोनबरसा. प्रखंड के 20 प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षकों के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया गया है. उक्त कार्रवाई बीइओ कामेश्वर पासवान ने की है. बताया जाता है कि प्रधान बीइओ की नहीं सुन रहे थे. बार-बार आवंटित राशि की बाबत उपयोगिता प्रमाणपत्र मांगा जा रहा था. आदेश की अवहेलना मना आशय के जारी पत्र में बीइओ पासवान ने कहा है कि वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में पोशाक राशि व अन्य मदों में आवंटित राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र मांगा गया था. इसको लेकर बार-बार स्मारित कराया जा रहा था. डीएम राजीव रौशन के आदेश के आलोक में बीइओ ने प्रधान शिक्षकों से उपयोगिता प्रमाणपत्र मांगा और नहीं देने पर कार्रवाई की बात कही थी. बावजूद 20 प्रधान पर कोई असर नहीं पड़ा. बीइओ ने आदेश की अवहेलना के साथ ही सरकारी राशि के गबन का मामला माना है और वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए डीइओ को रिपोर्ट कर दिया है. इनके वेतन पर रोक मध्य विद्यालय हनुमाननगर, भलुआहां प्रथम, रोहुआ, बंदरझूला, बेताहीं, चक्की मयूरवा, बसहिया हिंदी, अररिया, इंदरवा द्वितीय, मधुकरपुर, प्राथमिक विद्यालय जयनगर कन्या, बंदरझूला, कर्पूरीनगर इंदरवा, चिलरा, बसहिया उर्दू, ब्रह्मस्थान, मुरहा छतौना वार्ड नंबर-4, मुरहा घाट, मुरहा छतौना पकड़ी टोला व मुसहरनिया पूर्वी के प्रधान शिक्षक के वेतन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया गया है.