मोरचा कार्यकर्ताओं ने निकाला विशाल जुलूस

मोरचा कार्यकर्ताओं ने निकाला विशाल जुलूस फोटो-8 नेपाली अखबार जलाते मधेसी, 9 विरोध जुलूस में शामिल लोग, 10 प्रशिक्षण में उपस्थित कार्यकर्ता, 11 मलंगवा में शांति मार्च निकालते लोग, 12 नुक्कड़ सभा को संबोधित करते नेतानेपाल में मधेस आंदोलन 133 वें दिन भी जारीसंविधान में मधेसी समेत अन्य को शामिल करने की मांगबैरगनिया/सोनबरसा. सीमावर्ती नेपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 7:01 PM

मोरचा कार्यकर्ताओं ने निकाला विशाल जुलूस फोटो-8 नेपाली अखबार जलाते मधेसी, 9 विरोध जुलूस में शामिल लोग, 10 प्रशिक्षण में उपस्थित कार्यकर्ता, 11 मलंगवा में शांति मार्च निकालते लोग, 12 नुक्कड़ सभा को संबोधित करते नेतानेपाल में मधेस आंदोलन 133 वें दिन भी जारीसंविधान में मधेसी समेत अन्य को शामिल करने की मांगबैरगनिया/सोनबरसा. सीमावर्ती नेपाल में मधेस आंदोलन शनिवार को 133 वें दिन भी जारी रहा. रौतहट जिला मुख्यालय गौर में संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मधेस क्रांति चौक से विशाल जुलूस निकाला, जो शहर के मुख्य मार्ग होकर गौर-बैरगनिया रोड स्थित मैत्री पुल पहुंचा, जहां मोरचा कार्यकर्ता धरना देकर नाकेबंदी कर रहे हैं. जुलूस में शामिल लोग संविधान में मधेसी, जनजाति, मुसलिम एवं पिछड़ा वर्ग के अधिकार को शामिल कराने तथा प्रदेश सीमा निर्धारण में मधेसी जनता को ध्यान में रखते हुए सीमा का निर्धारण की मांग कर रहे थे. मैत्री पुल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा वार्ता में नौटंकी कर जनता को धोखा दे रही है. 133 दिनों से शांतिपूर्ण आंदोलन चल रहा है, लेकिन सरकार मधेसी जनता की मांगों के प्रति गंभीर नहीं है. वक्ताओं ने कहा कि जब तक मांगों को नहीं माना जायेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मधेस आंदोलन सरकार को पिछले भूकंप से भी बड़ा त्रासदी झेलने के लिए मजबूर कर देगा. नेपाली दैनिक की प्रतियां जलायी मोरचा कार्यकर्ताओं ने मधेस आंदोलन की खबर को तोड़ मरोड़ कर प्रकाशित किये जाने का आरोप लगाते हुए मधेस क्रांति चौक पर नेपाली दैनिक कांतिपुर की प्रतियां जलायी. आंदोलनकारियों ने अखबार प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. मौके पर मोरचा नेता पूर्व सांसद बबन सिंह के अलावा रामेश्वर राय यादव, बाबूलाल साह, रेवंत झा, रामा कांत चौरसिया, अनिल कुमार सिंह, शेख जमशैद, शेख नुरूल होदा, अजय कुमार गुप्ता, शंभु सुप्रीम समेत अन्य लोग उपस्थित थे. रिहाइ की मांग को लेकर निकला शांति मार्च उधर सर्लाही जिले में संघीय समावेशी मधेसी गंठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय मलंगवा में शांति मार्च निकाला तथा जिला विकास कार्यालय के समक्ष धरना देकर नुक्कड़ सभा किया. प्रदर्शनकारी संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के जिलाध्यक्ष अशोक यादव समेत अन्य आंदोलनकारियों की रिहाई की मांग कर रहे थे. साथ ही पुलिस दमन का विरोध भी किया जा रहा था. प्रदर्शन का नेतृत्व दिनेश राय कर रहे थे. मौके पर सांसद जंगीलाल राय, संजय यादव, कृष्णदेव यादव, मृत्युंजय सिंह, दीपक कुमार झा, सुनील रोहित, मनीष मिश्रा, जवाहरलाल वर्मा, जुल्फेकार मिसरानी, अमृत राय, राम रीख राय, सुरेश राय समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. मानवाधिकार पर दो दिवसीय प्रशिक्षणदूसरी ओर मधेस में जारी आंदोलन में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन की घटना के मद्देनजर तराई मानवाधिकार रक्षक संस्था थर्ड एलायंस द्वारा रौतहट जिले के चंद्रनिगाहपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से 22 मानवाधिकार रक्षक शामिल हुए. आंदोलन के क्रम में मानव अधिकार के उल्लंघन एवं पुलिस बलों द्वारा की जा रही ज्यादती के संबंध में विचार विमर्श किया गया. थर्ड एलायंस के शैलेंद्र प्रसाद हरिजन ने पुलिस यातना के बारे में जानकारी दी. वहीं अविनाश कर्ण एवं दीपेंद्र झा ने पुलिस द्वारा किये जा रहे बल प्रयोग और मानवाधिकार उल्लंघन से संबंधित घटनाओं का जिक्र करते हुए जिलों से प्रकाशित रिपोर्ट प्रस्तुत किया.

Next Article

Exit mobile version