पुल पर ठेला लगाया तो खैर नहीं
पुल पर ठेला लगाया तो खैर नहीं सीतामढ़ी. नगर के व्यस्ततम लखनदेइ पुल पर ठेला लगा कर अतिक्रमण करने वाले फुटपाथियों को पुलिस ने ताकीद किया है. अगर ठेला लगा कर पुल का अतिक्रमण किया गया तो ऐसे फुटपाथी दुकानदारों को अब दंडित किया जायेगा. शनिवार को नगर थाने की पुलिस ने एक ऐसे ही […]
पुल पर ठेला लगाया तो खैर नहीं सीतामढ़ी. नगर के व्यस्ततम लखनदेइ पुल पर ठेला लगा कर अतिक्रमण करने वाले फुटपाथियों को पुलिस ने ताकीद किया है. अगर ठेला लगा कर पुल का अतिक्रमण किया गया तो ऐसे फुटपाथी दुकानदारों को अब दंडित किया जायेगा. शनिवार को नगर थाने की पुलिस ने एक ऐसे ही फुटपाथी दुकानदार को पकड़ कर थाना लाया. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि उक्त ठेला चालक की वजह से पुल पर जाम की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही थी. पूर्व में भी ऐसे फुटपाथियों को पुल का अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गयी थी. इन अतिक्रमणकारियों को दंडित करने के लिए सदर एसडीओ से दिशा निर्देश लिया जा रहा है. मालूम हो कि पुल पर ठेला खोमचा वालों के कारण अक्सर जाम की समस्या हो जाती है.