वक्षिप्ति महिला ने पुत्र को जना
विक्षिप्त महिला ने पुत्र को जना फोटो-13 गोद में नवजात के साथ विक्षिप्त महिलासुरसंड : भिट्ठामोड़ बस पड़ाव के समीप शनिवार को एक विक्षिप्त महिला ने पुत्र को जन्म दिया. खुले आकाश के नीचे उक्त विक्षिप्त महिला के बच्चे को जन्म देने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है. देखते हीं देखते भारी […]
विक्षिप्त महिला ने पुत्र को जना फोटो-13 गोद में नवजात के साथ विक्षिप्त महिलासुरसंड : भिट्ठामोड़ बस पड़ाव के समीप शनिवार को एक विक्षिप्त महिला ने पुत्र को जन्म दिया. खुले आकाश के नीचे उक्त विक्षिप्त महिला के बच्चे को जन्म देने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है. देखते हीं देखते भारी भीड़ मौके पर तमाशबीन हो गयी. सूचना पर भिट्ठा ओपी के अवर निरीक्षक जलधर पासवान मौके पर पहुंच कर पीएचसी में एंबुलेंस के लिए कॉल किया. एंबुलेंस मौके पर पहुंच गयी, लेकिन महिला उसमें बैठने को तैयार नहीं हुई. भीड़ को देख कर वह अजीब हरकत करने लगी. नवजात को दांत काटने लगी तथा बाद मे गोद में लेकर चोरौत पथ की तरफ निकल गयी. रातो पुल के पास नवजात के जोर जोर से रोने की आवाज पर उसका गला भी दबाने लगी. वापस लौट कर नवजात को सड़क किनारे फेंक कर चली गयी. बाद में भिट्ठा गांव के वार्ड संख्या-पांच निवासी विनोद राम बच्चे को उठा कर घर ले गये. पूछने पर महिला अपना नाम मालती देवी बतायी. स्थानीय लोग उसके सुरसंड बूढ़ा पोखर की रहनेवाली बता रहे हैं. लोगों ने बताया कि उक्त महिला अक्सर इधर उधर भटकते देखा जाता है.