नगर के आवासीय होटलों में पुलिस ने दी दबिश

सीतामढ़ी : नगर के आवासीय होटलों में अपराधियों के ठहरने की सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम सघन तलाशी अभियान चलाया. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद के नेतृत्व में पुलिस बल ने किरण चौक, मेला रोड, महंत साह चौक, गणेश सिनेमा रोड, रीगा रोड, स्टेशन रोड समेत डेढ़ दर्जन आवासीय होटलों एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 4:34 AM

सीतामढ़ी : नगर के आवासीय होटलों में अपराधियों के ठहरने की सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम सघन तलाशी अभियान चलाया. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद के नेतृत्व में पुलिस बल ने किरण चौक, मेला रोड, महंत साह चौक, गणेश सिनेमा रोड, रीगा रोड, स्टेशन रोड समेत डेढ़ दर्जन आवासीय होटलों एवं लॉज की तलाशी ली. इस दौरान होटल प्रबंधक से ग्राहक पंजी लेकर ठहरने वाले लोगों का पूरा विवरण लिया गया.

वहीं संदेह होने पर कमरे की तलाशी ली गयी. संदिग्ध ग्राहकों के बैग, अटैची को खंगाला गया तथा उनके पहचान पत्र की भी जांच की गयी. थानाध्यक्ष ने होटल प्रबंधक से कहा कि

होटल में ठहराने से पूर्व ग्राहकों की न सिर्फ पहचान की जांच कर लें, बल्कि संदेह होने पर थाने को इसकी सूचना अवश्य दें. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद एस के निर्देश के आलोक में होटलों को खंगाला जा रहा है.
सूचना यह भी मिली थी कि नेपाल के कुछ अपराधी तत्व होटल में शरण लिए हैं. अगले कुछ दिनों तक शहर के तमाम होटलों की तलाशी जारी रहेगी. अभियान में अवर निरीक्षक राकेश कुमार के साथ आधा दर्जन पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version