15 तक खुले में शौच मुक्त होगी तीन पंचायत फोटो. एसइ-1बैठक करते जिला समन्वयक व अन्य, एसई-2 अर्द्धनिर्मित शौचालयशिवहर. पंद्रह जनवरी तक जिले के चयनित तीन पंचायत खुले में शौच मुक्त हो जाएंगी. इसके लिए विभाग ने शौचालय निर्माण कार्य को तेज कर दिया है. इस क्रम में रविवार को परसौनी वैज पंचायत में मुखिया जितेंद्र कुमार उर्फ अनिल बैठा के अध्यक्षता में वार्ड सदस्यों व शौचालय निर्माण कार्य में लगी स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें शौचालय निर्माण कार्य को गति देने पर बल दिया गया. मौके पर जिला जल व स्वच्छता समिति के समन्वयक मंगलम कुमार सिंह ने वार्ड 1,2,7,9,13 में शौचालय निर्माण कार्य के शिथिल गति पर नाराजगी व्यक्त की. वही संबंधित एनजीओ को फटकार लगायी. बताया कि जिले में मेसौढ़ा,अभिराजपुर वैरिया, व परसौनी वैज पंचायत खुले में शौच मुक्त करने के लिए चयनित है. परसौनी वैज पंचायत का लक्ष्य 2322 है. जिसके विरूद्ध 70 प्रतिशत शौचालय निमार्ण का कार्य पूरा कर लिया गया है. समन्वयक ने बताया कि खुले में शौच मुक्त करने के लिए व्यवहार परिवर्तन, कचड़ा नियंत्रण आदि के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 28 दिसंबर से वार्डवार सभा का आयोजन किया जायेगा. उन्होने प्रखंड समन्वयक,स्वयंसेवी संगठन, वार्ड सदस्यों कनिय अभियंता, सहायक अभियंता को हर हाल में 10 जनवरी तक शौचालय निर्माण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. वही सभी की जिम्मेवारी सुविश्चित की है. मौके पर अंबेदकर विचार मंच के संयोजक नथुनी चौधरी मुर्तिकार,राजीव कुमार पांडेय, पंकज कुमार समेत कई मौजूद थे.
BREAKING NEWS
15 तक खुले में शौच मुक्त होगी तीन पंचायत
15 तक खुले में शौच मुक्त होगी तीन पंचायत फोटो. एसइ-1बैठक करते जिला समन्वयक व अन्य, एसई-2 अर्द्धनिर्मित शौचालयशिवहर. पंद्रह जनवरी तक जिले के चयनित तीन पंचायत खुले में शौच मुक्त हो जाएंगी. इसके लिए विभाग ने शौचालय निर्माण कार्य को तेज कर दिया है. इस क्रम में रविवार को परसौनी वैज पंचायत में मुखिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement