पैक्स अध्यक्ष संघ के प्रखंड अध्यक्ष बने विरेश
पैक्स अध्यक्ष संघ के प्रखंड अध्यक्ष बने विरेश फोटो. एसई-3 बैठक के बाद मौजूद पैक्स अध्यक्षशिवहर. स्थानीय समाहरणालय परिसर में पैक्स अध्यक्ष संघ के प्रखंड इकाई का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष वीरेश कुमार सिंह को बनाया गया. जबकि उपाध्यक्ष पद पर मथुरापुर कहतरवा पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सचिव पद पर चमनपुरपुर […]
पैक्स अध्यक्ष संघ के प्रखंड अध्यक्ष बने विरेश फोटो. एसई-3 बैठक के बाद मौजूद पैक्स अध्यक्षशिवहर. स्थानीय समाहरणालय परिसर में पैक्स अध्यक्ष संघ के प्रखंड इकाई का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष वीरेश कुमार सिंह को बनाया गया. जबकि उपाध्यक्ष पद पर मथुरापुर कहतरवा पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सचिव पद पर चमनपुरपुर पैक्स अध्यक्ष रूपकली देवी व कोषाध्यक्ष पद पर मालीपोखर भिंडा के पैक्स अध्यक्ष मो मुस्तफा के नाम का प्रस्ताव आया. जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया. जबकि कार्यकारणी सदस्य अमरेंद्र चौधरी,ब्रजमोहन कुमार,बालकृष्ण झा,साहेब राय, हरिकिशेर महतो,अजय कुमार सिंह आदि शामिल है.पंचायत आरक्षण को लेकर सरगरमी तेजपिपराही. पंचायत आरक्षण को लेकर प्रखंड में सरगरमी शुरू है. कौन पंचायत आरक्षण में जाएगा. इसको लेकर उत्सुकता देवी लोगों में देखी जा रही है. इस बाबत बीडीओ अजय कुमार ने कहा कि 2011 के जनगणना के अनुसार काम हो रहा है. प्रत्येक प्रखंड में दो पंचायत को आरक्षित किया जाना है. 30 प्रतिशत सीट महिला के लिए आरक्षित किया जाना है.