ब्लड चढ़ने के बाद अब स्वस्थ हो रही सुहानी
ब्लड चढ़ने के बाद अब स्वस्थ हो रही सुहानी फोटो-4 ब्लड देते आमोद कुमार, 5 पिता की गोद में सुहानी सीतामढ़ी. रीगा प्रखंड के गिरमिशानी गांव की सुहानी अब स्वस्थ हो जाएगी. कल तक उसके पिता विशाल पासवान एबी प्लस ब्लड के लिए यहां-वहां घूम रहे थे, लेकिन उन्हें उक्त ब्लड नहीं मिल पा रहा […]
ब्लड चढ़ने के बाद अब स्वस्थ हो रही सुहानी फोटो-4 ब्लड देते आमोद कुमार, 5 पिता की गोद में सुहानी सीतामढ़ी. रीगा प्रखंड के गिरमिशानी गांव की सुहानी अब स्वस्थ हो जाएगी. कल तक उसके पिता विशाल पासवान एबी प्लस ब्लड के लिए यहां-वहां घूम रहे थे, लेकिन उन्हें उक्त ब्लड नहीं मिल पा रहा था. बीमार पुत्री को उक्त ब्लड की जरूरत थी. संयोग रहा कि विशाल की मुलाकात पत्रकार आमोद कुमार से हो गयी और उनसे उनकी बच्ची को ब्लड मिल गया. बच्ची को ब्लड चढ़ाने के बाद स्वस्थ हो रही है.